उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : प्रचार में पूरी तरह फेल कांग्रेस का सोशल मीडिया सेल - लखनऊ न्यूज

यूपी के कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में स्थित सोशल मीडिया सेल पर अक्सर ताला ही पड़ा रहता है. जब कांग्रेस के नेताओं से सोशल मीडिया सेल के दफ्तर में ताला पड़े होने की जानकारी ली गई तो वे सफाई देने के बजाय भाजपा को ही कोसने लगे.

यूपी में पूरी तरह फेल कांग्रेस का सोशल मीडिया सेल.

By

Published : Apr 24, 2019, 5:07 PM IST

लखनऊ :भाजपा के नेताओं पर अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपनी योजनाओं का जनता के बीच झूठा प्रचार-प्रसार करने का आरोप भले ही कांग्रेस लगाती रही हो, लेकिन राजधानी में कांग्रेस मुख्यालय पर जो मीडिया सेल स्थापित किया गया है उसमें अक्सर ताला ही पड़ा रहता है. चुनाव के समय में भी यहां पर चहल-पहल नहीं होती है. कांग्रेस का सोशल मीडिया सेल संदेशों का प्रसार करने में पूरी तरह फेल ही नजर आ रहा है.

यूपी में पूरी तरह फेल कांग्रेस का सोशल मीडिया सेल.

यूपी के कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय पर स्थापित सोशल मीडिया सेल सफेद हाथी साबित हो रहा है. दोपहर तक सोशल मीडिया सेल का दफ्तर ही नहीं खुलता है. 'ईटीवी भारत' ने जब कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल की हकीकत परखनी चाही तो सुबह 11:30 बजे तक यहां पर ताला ही बंद पड़ा मिला. जब कांग्रेस के नेताओं से सोशल मीडिया सेल के दफ्तर में ताला पड़े होने की जानकारी ली गई तो वे टालमटोल करने लगे. सफाई देने के बजाय भाजपा को ही कोसने लगे. ऐसे में भाजपा भला कांग्रेस को सोशल मीडिया पर संदेशों के प्रचार-प्रसार के मामले में कोसों पीछे क्यों न छोड़ दे.

भाजपा का हजारों करोड़ का इन्वेस्टमेंट है आईटी सेल पर. उनके आईटी सेल पर अमित मालवीय बता देते हैं कि कर्नाटक के चुनाव की डेट कब है और नतीजे कब आ रहे हैं. ध्रुव सक्सेना ने एमपी में क्या बताया वह कहने की आवश्यकता तो नहीं. उनके नए 15 हजार करोड़ के कार्यालय में 3 हजार कंप्यूटर लगे हैं जो सिर्फ फोटो शॉप करते हैं जो अमेरिका की सड़कों को मध्य प्रदेश का दिखाते हैं. तो बीजेपी की तो सरकार ही आईटी सेल की है. उनकी सारी योजनाओं का लोकार्पण आईटी सेल का है तो आप उनसे कंपेयर करके हमें लज्जित न करें. हमारे सोशल मीडिया सेल में हमारी पार्टी के युवा कार्यकर्ता हैं. हजारों करोड़ का खर्च हम अफोर्ड नहीं कर सकते.

-शुचि विश्वास, प्रवक्ता, कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details