लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव थाना अंतर्गत घैला चौकी क्षेत्र के फैजुल्लागंज हनुमंत पुरम के पास कोरोना कर्फ्यू के दौरान सब्जी बाजार लगाया जा रहा है. इस सब्जी बाजार में लोगों की भीड़ रोजाना सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती है, साथ ही बाजार में कई लोग बिना मास्क के भी खरीदारी करते नजर आते हैं. जिसकी वजह से फैजुल्लागंज क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. वहीं इसको लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मौन नजर आ रहा है.
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश के जिन जनपदों में कोविड-19 संक्रमण का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है उनमें से एक राजधानी लखनऊ भी है. लेकिन, इसी राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना अंतर्गत फैजुल्लागंज के हनुमंत पुरम क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां लगने वाले सब्जी बाजार में इसकी बानगी आपको देखने को मिल जाएगी.