उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सब्जी बाजार में उड़ रहीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, बढ़ा संक्रमण का खतरा - corona virus

राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज इलाके में हनुमंत पुरम के पास कोरोना कर्फ्यू के दौरान सब्जी बाजार लगाया जा रहा है. इस सब्जी बाजार में कोरोना गाइडलाइन के साथ, सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

सभी बाजार में लोगों की उमड़ी भीड़
सभी बाजार में लोगों की उमड़ी भीड़

By

Published : May 18, 2021, 9:16 AM IST

लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव थाना अंतर्गत घैला चौकी क्षेत्र के फैजुल्लागंज हनुमंत पुरम के पास कोरोना कर्फ्यू के दौरान सब्जी बाजार लगाया जा रहा है. इस सब्जी बाजार में लोगों की भीड़ रोजाना सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती है, साथ ही बाजार में कई लोग बिना मास्क के भी खरीदारी करते नजर आते हैं. जिसकी वजह से फैजुल्लागंज क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. वहीं इसको लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मौन नजर आ रहा है.

सभी बाजार में लोगों की उमड़ी भीड़

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश के जिन जनपदों में कोविड-19 संक्रमण का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है उनमें से एक राजधानी लखनऊ भी है. लेकिन, इसी राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना अंतर्गत फैजुल्लागंज के हनुमंत पुरम क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां लगने वाले सब्जी बाजार में इसकी बानगी आपको देखने को मिल जाएगी.

कोरोना संक्रमण को दावत देते लोग

इसकी वजह से कोरोना संक्रमण का खतरा स्थानीय स्तर पर भी मंडराने लगा है. वहीं विक्रेता से लेकर खरीदार तक सभी इस खतरे को पूरी तरह अनदेखा कर रहे हैं. उधर, कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने में स्थानीय प्रशासन भी फेल नजर आ रहा है.

ईटीवी संवाददाता से बातचीत में मड़ियांव थाना प्रभारी मनोज सिंह ने कहा कि सब्जी बाजार लगने का मामला संज्ञान में आया है. जिसको लेकर सख्ती की जाएगी, लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा. जिससे स्थानीय स्तर पर किसी तरह का संक्रमण के खतरा ना हो.

इसे भी पढ़ें :100 साल की 'अम्मा जी' ने दी कोरोना को मात, घरवाले बोले हैप्पी बर्थडे

ABOUT THE AUTHOR

...view details