उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ की सब्जी मंडियों में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन - कोरोना लॉकडाउन

कोरोना वायरस को लेकर यूपी में किए गए लॉकडाउन का जनता पर कोई असर नहीं दिख रहा है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन के बीच सब्जी मंडी में पिछले सप्ताह जैसी सामान्य भीड़ देखी गई. दुकानदार और खरीदार सरकार के आदेश को नहीं मान रहे हैं और बिना मास्क के कई लोग सब्जी मंडी में घूमते नजर आए.

सब्जी मंडी
सब्जी मंडी

By

Published : May 9, 2021, 2:09 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकार ने लॉकडाउन लगाया है. साथ ही धारा 144 भी लगाई गई है. ऐसे में सार्वजनिक स्थानों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. बाजार की बात की जाए तो सब्जी और किराने की दुकानों को खोलने के लिए सुबह 6 बजे से 11 बजे तक समय निर्धारित किया गया है. इस अवधि में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए लोग जरूरत का सामान खरीद सकेंगे.

सब्जी मंडियों पर नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन.

इसे भी पढ़ें-कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 28,076 नए मामले, 372 मौतें
इन सबके बावजूद बाजारों और सब्जी मंडियों में लापरवाही साफ देखी जा रही है. राजाजीपुरम के ई ब्लॉक में सब्जी मंडी में रोजाना शाम को भारी भीड़ जुट रही है. यहां न तो सोशल डिस्टेंसिंग और न ही मास्क का सही उपयोग हो रहा है. साथ ही निर्धारित समय अवधि के बाद भी सब्जी मंडी और दुकाने खोली जा रही हैं. शुक्रवार को लोगों में सब्जी और फल खरीदने की ऐसी होड़ रही कि एक दूसरे से दूरी बनाने के स्थान पर धक्का-मुक्की करते दिखे. यहां पुलिस की भी कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में लॉकडाउन का आदेश केवल कागज पर ही सीमित रह गया है. लोगों में एक दूसरे से एक मीटर की दूरी भी नहीं दिख जा रही. ऐसे में इस लापरवाही से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details