लखनऊःराजधानी में रोजाना 5 हजार से अधिक कोरोना के मरीज मिलने से सरकार और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं. अस्पतालों में बेड के साथ ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई है. ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों की मौत हो रही है. ऐसे में पुराने लखनऊ के सामाजिक कार्यकर्ता चांद कुरैशी गंभीर मरीजों को निशुल्क ऑक्सीजन मुहैया करा रहे हैं.
आधी रात पहुंचाए ऑक्सीजन सिलेंडर
राहत ए इंसानियत ट्रस्ट के ट्रस्टी और समाजिक कार्यकर्ता चांद कुरैशी ने बताया कि पिछले कई दिनों से खबरों के माध्यम से वह देख रहे थे कि लखनऊ के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई है. इसके अलावा घर पर भी लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में उनके इलाके के कई लोगों ने भी उनसे ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने की गुहार लगाई. इसके बाद उन्होंने शनिवार रात को तीन ऑक्सीजन सिलेंडर बीमार मरीजों के घर निशुल्क पहुंचाया. चांद ने कहा कि इस महामारी के समय हर एक को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए. केवल प्रशासन या सरकार के भरोसे नहीं बैठें रहे.