उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम की अपील का असर, खादी महोत्‍सव में हुई अब तक साढ़े तीन करोड़ से अधिक की बिक्री - लखनऊ का समाचार

दीपावली के मद्देनजर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 16 अक्टूबर से सजे खादी सिल्क महोत्सव 2021 में अब तक साढ़े तीन करोड़ से अधिक की बिक्री हो चुकी है. खादी महोत्सव में इस बार स्वदेशी उत्पादों का बोलबाला नजर आ रहा है.

सीएम की अपील का असर
सीएम की अपील का असर

By

Published : Oct 29, 2021, 9:28 PM IST

लखनऊः महोत्सव में आए दुकानदारों ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील के बाद लोग इस बार पर्व के चलते स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी ज्यादा कर रहे हैं. पहले स्‍वदेशी उत्‍पादों की मांग धीरे-धीरे कम हो गई थी. लेकिन प्रदेश सरकार की एक जनपद एक उत्पाद की योजना, माटी कला बोर्ड से जुड़ी योजनाओं से जुड़कर एक ओर लोग आत्‍मनिर्भर बन रहे हैं. वहीं इन स्‍वर्णिम योजनाओं के चलते स्‍वेदेशी उत्‍पादों की मांग में तेजी से इजाफा हुआ है.

खादी के साथ सिल्क और माटी के बेहतरीन उत्पादों का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. खादी महोत्सव से 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा मिल रहा है. लखनऊ की चिकनकारी, भदोही की कालीन, वाराणसी का सिल्क, गोरखपुर का टेराकोटा, फिरोजाबाद का गिलास, बंदायू की जरी जरदोरी जैसे उत्पादों की लोगों ने जमकर खरीदारी की. इसके साथ ही जूट, घास और बांस के ईको फ्रेंडली उत्पाद लोगों को लुभा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- आज़म खान की बहू चुनाव लड़ने की तैयारी में, जानें क्या हैं चुनावी समीकरण

माटी कला मेले में क्रेताओं की भीड़ उमड़ रही है. गोमतीनगर के संगीत नाटक अकादमी में सजे माटी कला मेले में लोग जमकर कुम्हारों द्वारा तैयार मिट्टी के दीपक, गणेश लक्ष्मी की मूर्ति झालर और अन्य सजावटी सामान को खरीद रहे हैं. मेले में 100 स्टॉल लगाए गए हैं. जिसमें प्रयागराज, गोरखपुर, बनारस, लखनऊ, आजमगढ़ समेत दूसरे कई जिलों के हुनरमंद शिल्पकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले साढ़े चार सालों में चीन के उत्पादों की चमक फीकी पड़ गई है. इस बार भी स्वदेशी उत्पादों के बोलबाले की वजह से दीपावली पर चीन के उत्पादों की चमक फीकी नजर आएगी.

इसे भी पढ़ें-शाह की 'चुनावी क्लास' में जुटे भाजपा के पुराने दिग्गज, मंच से उतरकर 107 वर्षीय नेता का किया स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details