लखनऊ : घोसी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. समाजवादी पार्टी के इंडिया गठबंधन समर्थित प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के एनडीए समर्थित प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को बुरी तरह हरा दिया है. नतीजे आने के बाद अब राजनीतिक गलियारों में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन को लेकर तो चर्चा तेज हो ही गई हैं, इसी बीच एक चर्चा और भी तेज है और वह है बहुजन समाज पार्टी के कदम की.
मायावती की अपील का उनके वोट बैंक पर कोई असर नहीं पड़ने के बाद अब यह कहा जा रहा है कि मायावती के दलित वोट बैंक में सेंध लग गई है. खुद को दलितों की मसीहा कहलाने वाली मायावती का ही जादू अब दलितों पर नहीं चल रहा है. अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या मायावती का कहना दलित अब नहीं मान रहे हैं? क्या अब मायावती का साथ दलितों ने छोड़ दिया है? क्या अब मायावती बेसहारा हो गई हैं? कुल मिलाकर पिछले कई चुनाव नतीजे ने तो यही संदेश देने की कोशिश की है.