लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सुबह व शाम गुलाबी ठंड शुरू हो गई है. आइसोलेटड़ स्थानों पर सुबह के समय हल्का कोहरा भी गिर रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार हिमालय के पास बन रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में परिवर्तन (change in weather) होगा. पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी तथा मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है. इसके बाद उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ेगी.
उत्तर प्रदेश में सोमवार को लखीमपुर खीरी जिला सबसे ठंडा रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस कम है. कानपुर देहात में सबसे अधिक तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हमीरपुर जिले में अधिकतम तापमान सामान्य से 5.6 तथा उरई में 4 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया. इससे इन जिलों में तथा आसपास के जिलों में दिन में भी ठंड का एहसास होने लगा है.
राजधानी लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम में आद्रता अधिकतम 94 तथा न्यूनतम 52% रिकॉर्ड की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को लखनऊ में सामान्यतया मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.