लखनऊ:मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में पश्चिमी और उत्तरी पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. आसमान साफ है. आने वाले 22 अक्टूबर तक मौसम साफ रहेगा. वहीं, एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में परिवर्तन होने की भी संभावना बनी हुई है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण पहाड़ी क्षेत्रों पर बर्फबारी होने की संभावना है. इसका असर मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल सकता है. पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के कारण अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से ठंड बढ़ेगी.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को आसमान साफ रहा. दिन में धूप खिली रही. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य है. वहीं, न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया है. जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम है.
इसे भी पढे़-UP Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के दाम में राहत, चेक करें आज की कीमत