उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन के होटल के कमरे में निकला सांप - लखनऊ में मिचेल जॉनसन

लखनऊ में लीजेंड लीग में भाग लेने पहुंचे ऑस्ट्रेलिया के मशहूर तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन के होटल रूम में सांप निकल आया. उन्होंने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि लखनऊ आना इंटरेस्टिंग रहा.

Etv bharat
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन के होटल के कमरे में निकला सांप, बोले लखनऊ आना इंटरेस्टिंग रहा

By

Published : Sep 19, 2022, 8:23 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 8:54 PM IST

लखनऊ :ऑस्ट्रेलिया के मशहूर तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन (mitchell johnson) लीजेंडरी क्रिकेट लीग (Legendary Cricket League) में भाग लेने के लिए लखनऊ आए हुए हैं. वह इंडियन कैपिटल टीम से खेल रहे हैं. उनकी टीम का मुकाबला 20 सितंबर को है. इससे पहले टीम के साथ वे गोमती नगर के पांच सितारा होटल ताज में ठहरे हुए थे. जहां उनके होटल के कमरे में एक छोटा सा सांप निकल आया. सांप खतरनाक नहीं था.

होटल स्टाफ ने आसानी से सांप पर काबू पा लिया. बाद में मिचेल जॉनसन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस सांप की फोटो डाली और लिखा कि अब तक लखनऊ आना काफी इंटरेस्टिंग रहा. क्या कोई बता सकता है यह कौन सा सांप है?

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन के होटल के कमरे में निकला सांप, बोले लखनऊ आना इंटरेस्टिंग रहा

मिचेल जॉनसन ने यह पोस्ट करके आयोजकों को भी सवालों के घेरे में डाल दिया. साथ ही होटल ताज के प्रबंधन पर भी सवाल उठे हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर के इतने बड़े खिलाड़ी और एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में क्रिकेटर के कमरे में सांप निकल आना एक बड़ी घटना है. यह बात दीगर है कि इंस्टाग्राम पोस्ट में मिचेल जॉनसन ने इस पूरे प्रकरण को काफी हल्के में लिया है और मजाक में पूछा है. क्या लखनऊ में कोई अब बता सकता है कि यह सांप कौन सा है?

ये भी पढ़ेंःपीलीभीत में गैंगरेप के बाद जिंदा जलाई गई पीड़िता की लखनऊ में मौत, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

Last Updated : Sep 19, 2022, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details