लखनऊ :देश के किसी भी कोने में गोल्ड स्मगलिंग (Smuggling of gold) करनी हो तस्कर उसके लिए लखनऊ का रास्ता चुन रहे हैं. यही वजह है कि बीते पांच वर्षों में राजधानी में 300 किलो से अधिक सोना कस्टम व राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) जब्त कर चुकी है. बीते दिनों लखनऊ एयरपोर्ट में एक गोल्ड तस्कर के पास से 46 लाख रुपए की कीमत का सोना बरामद किया गया. चौंकाने वाली बात ये रही कि पकड़े जाने से पहले वह कई बार अलग-अलग नाम और पहचान से गोल्ड की तस्करी कर चुका था. यही नहीं वह म्यांमार, दुबई समेत कई देशों से गोल्ड लाकर भारत के अलग-अलग राज्यों में डिलीवरी देने के लिए लखनऊ के ही रास्ते का इस्तेमाल करता था.
साल 2022 की फरवरी मे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ में मस्कट से लाया गया डेढ़ करोड़ की कीमत का ढाई किलो सोना पकड़ा गया. अप्रैल में दुबई से तस्करी कर लाया गया 24 लाख का सोना कस्टम ने जब्त किया. मई के माह में शारजाह से एक तस्कर प्लेन के बाथरूम में सोना छिपाकर लखनऊ लाया, जहां से वह नेपाल ले जाने वाला था. जुलाई में दुबई से आया एक व्यक्ति अपने गुप्तांग के पास छिपाकर 20 लाख का सोना तस्करी करने की फिराक में था, जिसे कस्टम ने गिरफ्तार कर लिया. अगस्त माह में कस्टम की चौकसी को देखते हुए गोल्ड तस्कर 36 लाख की कीमत की सोने की छड़े डस्टबिन में डालकर चले गए. सितंबर को रियाद से आए तस्कर के पास से 86 लाख का सोना बरामद हुआ, वह इसे गोरखपुर के रास्ते नेपाल में तस्करी करने की योजना में था. इस साल लगभग हर माह गोल्ड तस्कर को करोड़ों के सोने के साथ पकड़ा गया, साफ है कि गोल्ड स्मगलिंग के लिए तस्करों ने लखनऊ को हब बना लिया है.
कस्टम अधिकारी अजय मिश्र (Custom Officer Ajay Mishra) बताते हैं कि बीते तीन साल के आंकड़ों पर गौर करें तो साल 2019-20 व 2020-21 वित्तीय वर्ष से अधिक 2021-22 में लखनऊ में सोना बरामद किया गया है. इसके पीछे का कारण है कि कोरोनाकाल में सभी अधिक लाभ देने वाले धंधे ठप पड़ गए थे. ऐसे में एक सोना ही ऐसा है जो सबसे अधिक लाभ देता है. जिस वजह से सोने की तस्करी लगातार बढ़ रही है. अधिकारी मुताबिक, साल 2019-20 में 51.73 किलो सोना लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था, जिसकी कीमत 13.36 करोड़ थी. वहीं, 2020-21 वित्तीय साल में 14.04 करोड़ की कीमत का 26.62 किलो सोना जब्त किया गया था. सबसे ज्यादा मौजूदा वित्तीय साल 2021-22 में सोना जब्त किया गया है. इस साल 53.67 किलो सोना पकड़ा गया है, जिसकी कीमत 29.54 करोड़ रुपए थी.
कस्टम अधिकारी के मुताबिक, अब तक गिरफ्तार हुए गोल्ड स्मगलर की हिस्ट्री को पढ़ने पर यह सामने आया है कि भारत में सोने की स्मगलिंग (Smuggling of gold) शारजाह, दुबई, बैंकाॅक, मस्कट व सऊदी से होती है, हालांकि अब इसका दायरा बढ़ चुका है और म्यांमार, चीन, ताइवान और हांगकांग के रास्ते भी सोना भारत लाया जा रहा है. अधिकारी के मुताबिक, खाड़ी देशों में सोना कस्टम फ्री होता है, जबकि भारत में कस्टम फीस व जीएसटी को मिला लें तो सोना 6 लाख रुपये अधिक पड़ता है, जिस कारण स्मगलिंग की जाती है.