उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तस्कर गिरफ्तार, चार लाख रुपये से ज्यादा की स्मैक बरामद - लखनऊ में शातिर तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने शातिर तस्कर गिरफ्तार किया है. उसके पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई है.

लखनऊ
लखनऊ

By

Published : May 29, 2021, 4:45 AM IST

लखनऊ: राजधानी के पूर्वी जोन की चिनहट पुलिस ने एक युवक को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार इस आरोपी के पास से कुल 45 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 4.50 लाख रुपये है. साथ ही एक दो पहिया वाहन बरामद हुआ है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

मुखबिर की सूचना पर दबोचा
इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडे ने बताया कि थाना पर तैनात दारोगा ऋषिकेश राय मय हमराही व पुलिस टीम के साथ निजामपुर मल्हौर में अपराधियों की पहचान के लिए लोगों से वार्ता कर रहे थे. तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने निजामपुर मल्हौर निवासी अशफाक को 45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ेंः अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 21 की मौत, 5 अधिकारी निलंबित

ये भी बरामद
इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया की आरोपी अशफाक के पास से एक मोटरसाइकिल भी मिली है. आरोपी उस बाइक का इस्तेमाल स्मैक की बिक्री करने के लिए करता था. उससे पूछताछ की गई है. जिससे जानकारी की जा रही थी कि वह स्मैक कहां से लेकर आता था. उसके साथ इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details