लखनऊ: जिले की नगराम थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से चार किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है. गिरफ्तार किया गए व्यक्ति के खिलाफ छह से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. अभियुक्त के पास से 2017 में भी 1432 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया था. अवैध गांजा तस्कर विनीत कुमार जयसवाल राजनीत में भी अपना हाथ आजमाने जा रहा था. पुलिस के मुताबिक वह ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ना चाहता था.
गांजा तस्कर गिरफ्तार, चुनाव लड़ने की कर रहा था तैयारी - hemp smuggler arrested
लखनऊ पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से चार किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है. गिरफ्तार किया गए व्यक्ति के खिलाफ छह से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं.
प्रभारी निरीक्षक नगराम लखनऊ मोहम्मद अशरफ ने बताया कि "एक शातिर गांजा तस्कर को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया शातिर तस्कर विनीत कुमार जयसवाल एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर है. इसे पहले भी उन्नाव के सोहरामऊ में 50 किलो गांजे के साथ और 2016 में 868 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया था. अवैध गांजे की तस्करी से इसने काफी धन अर्जित किया है. इसके गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी की जा रही है. यह मध्य प्रदेश, बिहार, आंध्रप्रदेश और नेपाल से अवैध गांजे की तस्करी का माल ले आता था और इसे आस-पास के जिलों में सप्लाई करता था.