लखनऊ : UP Assembly Election 2022:केंद्रीय राज्य मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने शनिवार को गांधी परिवार पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि जिस रायबरेली में 50 साल से भी अधिक समय तक एक ही परिवार का एकछत्र राज रहा, वहां पांच लाख परिवारों को शौचालय मोदी और योगी की सरकार में मिला है. अगर एक परिवार में तीन लोग भी मान लें, तो 15 लाख लोग शौचालय से वंचित रहे. स्मृति इरानी ने गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा- वास्तव में वह परिवार चाहता था कि लोग उनके सामने हाथ फैलाकर रखें. साथ ही स्मृति इरानी ने कहा- जेहादी मानसिकता रखने वाले लोगों को बदलने के लिए उनको भारत का संविधान पढ़ाना जरूरी है. संविधान का पाठ पढ़ाकर ही उनको सही दिशा में लाया जा सकता है.
दरअसल, स्मृति ईरानी (Smriti Irani) शनिवार को लखनऊ के विश्वेसरैया हाल में 'कमल शक्ति संवाद' कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहीं थीं. इस दौरान उन्होंने भाजपा की जमकर तारीफ की, साथ ही विपक्ष पर जमकर हमला बोला. स्मृति ईरानी ने कहा- हर महिला अपने दिल को टटोलकर पूछे, जब सरेआम इस राज्य में महिला को परेशान किया जाता था. इस पर यहां के राजनेता कहते थे कि लड़के हैं गलती हो जाती है. हर मां को डर था कि उनकी बेटी शाम को सही सलामत घर पहुंचे. मगर अब घर की बेटी घर से सिर उठाकर चलती है सिर झुकाकर नहीं. योगी जी ने एंटी रोमियो स्क्वायड की घोषणा की तो लोगों ने मजाक उड़ाया था. मगर अब 10 हजार मनचले सलाखों के पीछे हैं.