उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी के लिए मांगी ट्रेनें, DRM ने दिया भरोसा

अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी रविवार को उत्तर रेलवे के डीआरएम के ऑफिस पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने डीआरएम संजय त्रिपाठी से अमेठी में ट्रेनें बढ़ाने को कहा था. जिस पर डीआरएम संजय त्रिपाठी ने स्मृति ईरानी को अमेठी में ट्रेनें बढ़ाने का भरोसा दिया है.

स्मृति ईरानी उत्तर रेलवे के डीआरएम के ऑफिस पहुंचीं.

By

Published : Sep 8, 2019, 10:07 AM IST

लखनऊ:केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी रविवार को उत्तर रेलवे डीआरएम ऑफिस पहुंचीं. यहां उन्होंने डीआरएम संजय त्रिपाठी से अमेठी की जनता के लिए ट्रेनों की सर्विसेज कम होने पर और ट्रेनें मांगी तो डीआरएम ने स्मृति ईरानी को ट्रेनें बढ़ाने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि डबलिंग का काम पूरा होते ही अमेठी में ट्रेनें बढ़ाई जाएंगी, क्योंकि तब कैरी करने की क्षमता बढ़ जाएगी. स्मृति ईरानी ने डीआरएम से अमेठी की जनता के लिए और भी सुविधाएं बढ़ाने की मांग की. उन्होंने कार्यालय से जाते-जाते डीआरएम संजय त्रिपाठी को अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद भी दिया.

स्मृति ईरानी उत्तर रेलवे के डीआरएम के ऑफिस पहुंचीं.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: अमेठी में रेलवे स्टेशनों के विकास के बारे में जानने डीआरएम ऑफिस पहुंचीं स्मृति ईरानी

अमेठी के हर रेलवे स्टेशन पर मिलेगी फ्री वाई-फाई की सुविधा
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी की सांसद होने के नाते आज मैं विशेष रूप से प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार व्यक्त करती हूं. इस वित्तीय वर्ष में अमेठी लोकसभा क्षेत्र 550 करोड़ की लागत के कामों को जनता के सम्मुख प्रस्तुत कर पाए. गौरीगंज में एक नए स्टेशन का निर्माण, अमेठी के हर रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई की सुविधा, यात्रियों की सुविधा के सन्दर्भ में डीआरएम के साथ बैठक हुई.

मैं अमेठी की सांसद होने के नाते भारत सरकार और रेल मंत्रालय के सभी प्रतिनिधियों को विकास का जो काम अमेठी में रेल की दृष्टि से हो रहा है, उसे देखने के लिए आज विशेष रूप से आमंत्रित करने आई थी. मैं आशावादी हूं कि 550 करोड़ की लागत के जो काम है. उसका निरीक्षण करने डीआरएम साहब भी पधारेंगे और अक्टूबर महीने में मेरा प्रयास रहेगा कि स्वयं रेल मंत्री वहां पधार कर वहां कार्यों का उद्घाटन कर वहां की जनता को सुपुर्द करें.

अधिकतर कार्य दिसंबर 2019 तक किए जाएंगे पूरे
उत्तर रेलवे के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने स्मृति ईरानी के साथ हुई बैठक को ब्रीफ करते हुए बताया कि रेलवे अमेठी क्षेत्र में करीब 550 करोड़ का इन्वेस्टमेंट कर रहा है. इसमें दोहरीकरण के कार्य, स्टेशनों का संवर्धन जैसे कार्यों को करने के बाद से इस क्षेत्र में नया गुडसेड बनाने की भी योजना है, जिससे इस क्षेत्र के विकास को बल मिलेगा. कुल 60 किमी की डबलिंग का प्रपोजल उनके क्षेत्र में पड़ता है. इसकी प्रगति से मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी को अवगत कराया गया है. अधिकतर कार्य दिसंबर 2019 तक पूरे कराए जाएंगे.

डबलिंग के बचे हुए कार्य दिसंबर 2019 से मार्च 2020 तक पूरे कराए जाएंगे. मंत्री ने ट्रेन सर्विसेज की उपलब्धता कम होने की बात कही है. जिस पर हमने भरोसा दिया है कि डबलिंग का कार्य पूरा होने के बाद सर्विसेज बढ़ाई जाएंगी, क्योंकि तब कैरी करना आसान होगा. अमेठी, जायस, निहालगढ़, ऊंचाहार सहित अन्य स्टेशनों को डेवलप किया जा रहा है. अमेठी और जायस में यात्रियों को फ्री वाई-फाई सुविधा की व्यवस्था की जा रही है. सांसद स्मृति ईरानी ने जनपद के सभी स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सुविधा दिए जाने की मांग की है, जिसे पूरा किया जाएगा.
-संजय त्रिपाठी, डीआरएम, उत्तर रेलवे

ABOUT THE AUTHOR

...view details