लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार के विधि व न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य को राजधानी लखनऊ में लगातार बिगड़ रही स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को सुधारने के लिए पत्र लिखा है. मंत्री के इस पत्र पर विपक्षी लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा है कि जब प्रदेश सरकार के मंत्री का फोन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी नहीं उठा रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था किस तरह से चरमराई हुई है.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति
सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि राजधानी लखनऊ में बेड, टेस्टिंग की व्यवस्था और न एंबुलेंस है. इस मामले में प्रदेश सरकार के मंत्री का जवाब अधिकारी नहीं दे रहे हैं और लगातार लोगों की मौत हो रही है. श्मशान घाट पर लोगों को अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए घंटों लाइन लगानी पड़ रही है और मुख्यमंत्री योगी लगातार बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस कोरोना महामारी में प्रदेश की जनता का जीना मुश्किल हुआ है. यह बहुत शर्म की बात है प्रदेश की जनता समस्याओं से जूझ रही है और मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.