उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा प्रवक्ता बोले- जब मंत्री की नहीं सुन रहे अधिकारी तो जनता की क्या सुनेंगे? - कोरोना संक्रमण

विधि व न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य को राजधानी लखनऊ में लगातार बिगड़ रही स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को सुधारने के लिए पत्र लिखा है. मंत्री के इस पत्र पर तंज कसते हुए सपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा है कि जब प्रदेश सरकार के मंत्री का फोन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी नहीं उठा रहे हैं, तो जनता की क्या सुनेंगे.

सपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया.
सपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया.

By

Published : Apr 13, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 3:47 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार के विधि व न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य को राजधानी लखनऊ में लगातार बिगड़ रही स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को सुधारने के लिए पत्र लिखा है. मंत्री के इस पत्र पर विपक्षी लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा है कि जब प्रदेश सरकार के मंत्री का फोन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी नहीं उठा रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था किस तरह से चरमराई हुई है.

सपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति
सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि राजधानी लखनऊ में बेड, टेस्टिंग की व्यवस्था और न एंबुलेंस है. इस मामले में प्रदेश सरकार के मंत्री का जवाब अधिकारी नहीं दे रहे हैं और लगातार लोगों की मौत हो रही है. श्मशान घाट पर लोगों को अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए घंटों लाइन लगानी पड़ रही है और मुख्यमंत्री योगी लगातार बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस कोरोना महामारी में प्रदेश की जनता का जीना मुश्किल हुआ है. यह बहुत शर्म की बात है प्रदेश की जनता समस्याओं से जूझ रही है और मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.

यह भी पढ़ें-मंत्री बोले सीएमओ नहीं सुन रहे बात, कोरोना से लखनऊ के हालात खराब

लखनऊ में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई
बता दें कि राजधानी लखनऊ में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है. संक्रमण की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राजधानी के अस्पतालों में बेड है और वेंटीलेटर मरीजों को उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. वहीं, श्मशान घाटों पर भी लोगों को अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए घंटों लाइन लगानी पड़ रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार के विधि व न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने अपर मुख्य सचिव चिकित्सा को पत्र लिखकर इन समस्याओं को दूर करने की बात कही है.

Last Updated : Apr 13, 2021, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details