लखनऊ: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रदेश में अत्याधुनिक तकनीक के स्मार्ट मीटर लगाए जाने का निर्णय लिया है. उन्होंने पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार को पत्र भेजकर स्मार्ट मीटर की खामियां दूर करने के लिए एक्सपर्ट कमेटी गठित कर समीक्षा करने को कहा है. पिछले दिनों स्मार्ट मीटर से प्रदेश के कई जिलों में अचानक बिजली सप्लाई ठप हो गई थी.
जन्माष्टमी के अवसर पर कई स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के यहां दो से तीन दिन बाद तक बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो सकी थी. स्मार्ट मीटर की इस तरह की गड़बड़ी से पावर कारपोरेशन के अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूल गए थे. इसके बाद मुख्यमंत्री ने इस पर नाराजगी जताते हुए एसटीएफ से पूरे मामले की जांच कराने के निर्देश जारी कर किए थे. अभी इस पूरे प्रकरण की जांच में काफी समय लगने की संभावना है.
अध्यक्ष खुद करें स्मार्ट मीटर की मॉनिटरिंग
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष को पत्र भेजा है, जिसमें स्मार्ट मीटर संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिलाने और हाई टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने की बात कही है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष स्मार्ट मीटर की स्वयं मॉनिटरिंग करें.
एसटीएफ ने शुरू की जांच