लखनऊ: कोरोना वायरस से फैली महामारी की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन का असर शिक्षण संस्थानों पर भी पड़ा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था का विकल्प अपनाया है. उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी के अनुसार प्रदेश के 84 महाविद्यालयों और 11 विश्वविद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज प्रणाली लागू की गई है. इसके तहत लॉकडाउन के दौरान भी ऑनलाइन शिक्षण, काउंसलिंग और प्रशिक्षण कार्य जारी है.
स्मार्ट क्लासेज की शुरुआत
राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष ने रविवार को एक बयान जारी कर बताया कि उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षाएं निकट हैं ऐसे में ऑनलाइन तकनीकी माध्यम से अधिकाधिक पाठ्य सामग्री विद्यार्थियों तक पहुंचाई जा रही है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत राज्य परियोजना निदेशालय, रूसा की ओर से भविष्य में ऑनलाइन शिक्षा की आवश्यकता का पूर्वानुमान किया गया था. इसी के तहत प्रदेश के 92 राजकीय महाविद्यालय एवं 12 विश्वविद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज परियोजना तैयार कर भारत सरकार से अनुदान प्राप्त करने के लिए भेजा गया था. योजना के तहत प्रदेश के 84 महाविद्यालय और 11 विश्वविद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज की शुरुआत की जा चुकी है, जिसमें लगातार ऑनलाइन शिक्षण, प्रशिक्षण दिया जा रहा है.