लखनऊ:एनडीए गठबंधन में भाजपा के दोनों सहयोगी छोटे दलों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. 33 सीटें भाजपा ने अपने सहयोगी दलों को दी थीं जिनमें से 18 पर भाजपा ने जीत हासिल की है. दोनों सहयोगियों को बहुत अधिक कठिन लड़ाई वाली सीटें मिली थीं जिनमें से अधिकांश पर दोनों दलों ने जीत हासिल की हैं. अपना दल ने 12 सीट जीती हैं.
इस जीत के साथ ही अपना दल उत्तर प्रदेश की तीसरा सबसे बड़ी पार्टी बन गई है जबकि निषाद पार्टी ने छह सीटों पर जीत हासिल की है. दोनों छोटे दलों का प्रदर्शन अच्छा रहा है. अब इन सहयोगी दलों को भाजपा को मंत्रिमंडल में भी स्थान देना पड़ेगा. इसे लेकर भाजपा नेतृत्व विचार कर रहा है.
अपना दल को भाजपा ने 18 और निषाद पार्टी को छह सीटें दी थीं. अधिकांशतः पूर्वांचल की सीटें भाजपा ने दोनों छोटे दलों को दी थीं. इनमें से अपना दल ने 12 और निषाद पार्टी ने छह सीटों पर कामयाबी हासिल की है. अपना दल के बारे में कहा जा रहा है कि कुर्मी बाहुल्य सीटों पर उनका दबदबा रहा है.