उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुलायम-अखिलेश सहित इन नेताओं के नाम शामिल

उत्तर प्रदेश में होने वाले सात विधानसभा सीटों पर उपचुनावों के लिए समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची मंगलवार को घोषित कर दी गई. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव द्वारा जारी प्रचारकों की सूची में पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल है.

etv bharat
सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी.

By

Published : Oct 20, 2020, 9:32 PM IST

लखनऊः यूपी में होने वाले सात विधानसभा सीटों पर उपचुनावों के लिए समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची मंगलवार को घोषित कर दी गई. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव द्वारा जारी प्रचारकों की सूची में पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल है.

समाजवादी पार्टी की ओर से जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां, इंद्रजीत सरोज, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा रामगोविन्द चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नाम हैं.

चुनाव प्रचार में लगाया जोर
वहीं समाजवादी पार्टी के प्रचारकों में पूर्व विधानसभाध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, विधायक महबूब अली, शैलेन्द्र यादव ललई, संजय गर्ग, जगदीश सोनकर एवं इकबाल महमूद, पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर, कमाल अख्तर, रामआसरे विश्वकर्मा, सांसद राज्यसभा जावेद अली खां, पूर्व विधायक राज नारायन बिंद सहित रामसुन्दर दास निषाद, सुनील यादव, लीलावती कुशवाहा, डाॅ. राजपाल कश्यप सभी सदस्य विधान परिषद शामिल है. इनके अलावा श्यामलाल पाल एवं जुगल किशोर बाल्मीकि पूर्व प्रदेश सचिव के नाम भी शामिल हैं.

समाजवादी युवजन सभा भी शामिल
वहीं समाजवादी पार्टी के युवा प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों में अरविन्द गिरि समाजवादी युवजन सभा, दिग्विजय सिंह देव समाजवादी छात्र सभा, अनीस राजा यूथ ब्रिगेड व डाॅ. राम करन निर्मल समाजवादी लोहिया वाहिनी को भी विधानसभा उपचुनाव के क्षेत्रों में प्रचार का जिम्मा सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details