लखनऊ: राजधानी में टप्पेबाजी करने वाले बदमाश जीजा-साले को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. आरोपी जीजा-साले गल्ला मंडी में आढ़तियों को बातों में उलझा कर निशाना बनाते थे. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी वारदातों को अंजाम देते थे. शनिवार को अलीगंज थाने में एक युवक ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था. इसमें उसने बताया कि उसके साथ 9 हजार की टप्पेबाजी हुई है. इन टप्पेबाजों की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी.
ये भी पढ़े:महिलाओं की कहानी का प्रचार-प्रसार, प्रोत्साहित करने की पहल
सुबह आए थे वारदात को अंजाम देने
पुलिस ने आरोपियों की पहचान उषा सिंह (32) मध्य प्रदेश और सलमासी भोपाल मध्य प्रदेश के रूप में की है. दोनों शातिर राजधानी के लोगों को अपना निशाना बनाते थे. आरोपी मंडियों में एक आढ़तियों को अपनी बातों में उलझाता तो दूसरा अपने काम पर लग जाता था. इस तरह से इन लोगों ने अलीगंज मंडी में कई घटनाओं को अंजाम दिया. आरोपी सुबह मंडी में वारदात को अंजाम देने आए थे. इसा दौरान पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.
साथियों की पुलिस कर रही तलाश
इंस्पेक्टर पन्ने लाल यादव ने बताया कि पकड़े गए दोनों टप्पेबाज जीजा-साले हैं. आरोपी उषा सिंह जीजा और उसका साला सलमासी है. दोनों मिलकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में वारदात को अंजाम दिया करते थे. दोनों टप्पेबाज मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. पूछताछ कर इनके साथियों की जानकारी की जा रही है.