लखनऊ:केजीएमयू के डॉक्टरों की टीम ने स्लीप एपनिया जैसी बीमारी पर रिसर्च की. इसमें यह बात सामने आई है कि नींद की बीमारी की वजह से सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो रही है.
केजीएमयू के डॉक्टरों की टीम के इस रिसर्च से जो आंकड़े सामने आए वह हैरान करने वाले हैं. दरअसल, पिछले दिनों केजीएमयू की डॉक्टरों की टीम ने आरटीओ के लाइसेंस धारकों के डिटेल और डाटा इकट्ठा किया. इसके बाद इस पूरे प्रशिक्षण को अंजाम दिया गया. इस पूरी रिसर्च के दौरान उन सभी वाहन चालकों से बातचीत की गई. इसमें यह बात सामने आई है कि करीब 23 फीसदी से अधिक लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं. बातचीत में मालूम चला कि व्यक्ति को नींद आने की बीमारी हो जाती है. इसकी वजह से जब गहरी नींद में होते हैं तो खर्राटे लेते हैं.