उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Skill Development Mission : कौशल विकास मिशन के आवासीय केंद्र का शुभारंभ, युवाओं के मिलेंगे रोजगार के अवसर - Uttar Pradesh Skill Development Mission

उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना के आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (Skill Development Mission) के अंतर्गत राजधानी में देवां रोड स्थित कौशल विकास केंद्र में युवाओं को आवासीय सुविधा के साथ प्रशिक्षण देने की शुरूआत शुक्रवार को गई. उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के निदेशक आन्द्रा वामसी ने कहा कि प्रशिक्षण के जरिए युवाओं को स्वरोजगार के प्रति तैयार करने के साथ ही उनकी प्रतिभा को निखारा जाएगा.

म

By

Published : Jan 27, 2023, 8:07 PM IST

लखनऊ : राजधानी के देवां रोड स्थित कौशल विकास केंद्र पर युवाओं को आवासीय सुविधा के साथ प्रशिक्षण दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के निदेशक आन्द्रा वामसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश में युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का काम तेजी से चल रहा है. यह प्रशिक्षण केंद्र सरकार के अभियान की कड़ी है और प्रदेश में ऐसे तमाम केंद्रों में युवाओं को निखारा जा रहा है.

उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना के आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत इस कौशल विकास सेंटर में 10वीं पास 18-35 वर्ष के युवक एवं युवतियों के लिए ऑटोमोटिव सर्विस टेक्नीशियन का कोर्स शुरू किया गया है. इस कोर्स के अंतर्गत चौपहिया गाड़ियों के प्रकार, उनके पार्ट्स एवं सर्विस के साथ-साथ, कम्प्युटर एवं सॉफ्ट स्किल का प्रशिक्षण निःशुल्क कक्षाओं के माध्यम से दिया जा रहा है. ट्रेनिंग के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के रुकने के लिए अलग-अलग हवादार हॉस्टल की व्यवस्था और प्रशिक्षार्थियों के लिए शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन की व्यवस्था भी उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना के दिशानिर्देशों के अनुरूप निःशुल्क की गई है. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को दो सेट यूनिफार्म एवं प्रशिक्षण किट देने की भी निःशुल्क व्यवस्था की गई है.

इस उपलक्ष्य पर मिशन निदेशक आन्द्रा वामसी द्वारा प्रचार वाहन का भी हरी-झंडी दिखा करा शुभारंभ किया गया. उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को कौशल विकास कार्यक्रम की उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि उनको प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार दिलाने के लिए सभी जरूरी प्रयास किए जाएंगे. प्रशिक्षण देने वाली संस्था रामा इन्फोटेक के निदेशक अजय गुप्ता ने भी प्रशिक्षुओं को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी ने रोजगार के लिए अनेक कंपनियों के साथ अनुबंध किया है, जिससे कि सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार मुहैया कराया जा सके. अधिकारियों द्वारा यह भी सूचित किया गया कि सीमित सीटें होने के कारण, जो भी छात्र या छात्राएं इस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हों, वह जल्द ही देवां रोड स्थित कौशल सेंटर, ऐपेक्स मोटर्स पर आवेदन के लिए आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details