लखनऊ : लंबी प्रतीक्षा के बाद कौशल विकास मिशन ने शार्ट टाइम ट्रेनिंग (एसटीटी) के तहत स्टार्टअप योजना में सूचीबद्ध प्रशिक्षणदाताओं में से 179 लोगों को लक्ष्य का आवंटन किया है. इस लक्ष्य आवंटन में प्रशिक्षणदाताओं और मिशन के साथ हुए अनुबंध को तार-तार कर दिया गया है. हर प्रशिक्षणदाता को 250 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित किए जाने का लक्ष्य तय किया गया था. पहली सूची में सौ लोगों को इसके अनुरूप लक्ष्य आवंटित भी किया गया, लेकिन दूसरी सूची में 179 लोगों को अनुबंध को ताक पर रखकर सिर्फ 108 सीटों का ही आवंटन किया गया. यही नहीं मिशन में एक और शर्त जोड़ दी कि कोई भी टीपी (ट्रेनिंग पार्टनर) 600 घंटे से ज्यादा समय वाला प्रशिक्षण नहीं दे सकेगा. प्रशिक्षण सहयोगी बताते हैं कि मिशन ने बना सूचित किए आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) और एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) यानी समझौता ज्ञापन की शर्तों में बदलाव भी किया. ऐसे में प्रशिक्षणदाता खुद को छला हुआ महसूस कर रहे हैं.
नव चयनित प्रशिक्षणदाताओं में असंतोष : गौरतलब है कि आरएफपी के अनुसार तमाम मानकों को पूरा करने वाले स्टार्टअप ट्रेनिंग पार्टनर्स को 10 लाख रुपये की डीडी (डिमांड ड्राफ्ट) मिशन के नाम जमा करनी थी, जिसके बाद उन्हें ढाई सौ युवाओं को शिक्षित करने की जिम्मेदारी दी जानी थी. इसके तहत बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किए, जिनमें से 435 लोगों का चयन किया गया. पहले चरण में 169 चयनित लोगों की सूची जारी की गई और दूसरे फेस में 266 चयनितों की. अधिकांश चयनित आवेदकों ने 10-10 लाख रुपये की डीडी भी जमा कर दी. इसके कुछ दिन बाद सौ प्रशिक्षण सहयोगियों को 250 का टारगेट दिया गया. इसके कुछ ही दिन बाद तत्कालीन मिशन निदेशक आंद्रा वामसी का स्थानांतरण हो गया. नए एमडी रमेश रंजन को स्थितियां समझने में थोड़ा वक्त लगा. विगत 23 नवंबर को दूसरी सूची में 179 लोगों को सिर्फ 250 की जगह 108 का टारगेट दिया गया. साथ में यह शर्त भी थोप दी गई कि कोई भी प्रशिक्षणदाता 600 घंटे से अधिक अवधि वाला कोर्स संचालित नहीं कर सकता. इससे नव चयनित प्रशिक्षणदाताओं में भारी असंतोष है. 156 लोगों को अब भी टार्गेट नहीं मिल पाया है, जबकि इन्होंने 10-10 लाख की डीडी जमा कर रखी है, जिसका 15 से 20 हजार रुपये ब्याज वह हर माह भर रहे हैं. कई लोगों ने 250 अभ्यर्थियों के हिसाब से सभी प्रबंध कर लिए थे, ताजा लक्ष्य मिल जाने के बाद वह बर्बादी के मुहाने पर खड़े हैं.
आरएफपी में कई नियमों की अनदेखी :इस संबंध में एक प्रशिक्षणदाता कहते हैं कि आरएफपी में कई नियमों की अनदेखी की गई है. भुगतान के नियम भी बदल दिए गए हैं. आरएफपी में लक्ष्य 250 का रखा गया था, लेकिन आवंटन सिर्फ 108 का हुआ है. अगर ऐसा करना था, तो पहले आरएफपी में उल्लेख करना चाहिए था.एक यह शर्त भी थोप दी गई है कि अब 600 घंटे से ज्यादा वाला कोई कोर्स भी नहीं चलाया जा सकेगा. प्रशिक्षणदाता का कहना है कि लक्ष्य घटाकर 108 कर दिया गया है तो उसके हिसाब से डीडी में ली गई अतिरिक्त धनराशि भी लौटानी चाहिए. टारगेट के हिसाब से डीडी 1-2 लाख ही होना चाहिए, बाकी सबका पेमेंट लौटाना चाहिए. वहीं गायत्री ग्रुप ऑफ एजुकेशन के शैलेंद्र तिवारी कहते हैं कि एमओयू का लिहाज तो रखना चाहिए था. फिर अनुबंध का मतलब ही क्या रहा, जब आपने खुद ही इसे नहीं माना. 10 लाख रुपये देकर हमने काम करना चाहा, लेकिन आरएफपी के टर्म एमएयू में बदल दिए गए. एक ही मानक पूरा करने पर भी लोगों को अलग-अलग टार्गेट दिए गए. नियमानुसार आरएफपी के सात दिन में एमओयू साइन होना था और एमएयू के 15 दिन में टार्गेट मिल जाना था, जो दो माह बाद दिया गया और वह भी 108 का. आरएफपी में लिखा है कि डिमांड ड्राफ्ट के रूप में जमा 10 लाख रुपये 180 दिन में वापस कर दिए जाएंगे. हालांकि इसकी भी उम्मीद कम ही है.
कौशल विकास मिशन: बायोमीट्रिक प्रणाली शुरू होते ही नहीं मिल रहे प्रशिक्षण के लिए युवा