लखनऊ: व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने यूपी सरकार के 100 दिन की उपलब्धियों की जानकारी दी. लोकभवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा तकनीकी कार्ययक्रम के जरिए 100 दिन में 10 नई आईटीआई की स्थापना हुई है. मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के जरिए 10 हजार युवाओं को अप्रेंटिसशिप कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है. मंत्री ने कहा कि स्मार्ट डैश-बोर्ड और Inventory Management System का विकास और संचालन शुरू किया गया है.
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि दोनों कार्यों से सम्बन्धित पोर्टल विकसित कर संचालित कर दिए गए हैं. इस कार्य के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लेने के क्रम में यह कार्य पूर्ण हो गया है. प्रदेश के चिन्हित राजकीय आईटीआई New Age Trades को स्थापित करते हुए अगस्त, 2022 के सत्र से अभ्यर्थियों के प्रवेश प्रदान करते के लिए उनका प्रशिक्षण प्रारम्भ कराए जाने का निर्णय लिया गया है. इस कार्य की पूर्ति के अन्तर्गत विभिन्न स्वीकृतियों को जारी किए जाने से सम्बन्धित कार्य पूर्ण करा लिए गए हैं. संस्थानों के स्तर पर की जाने वाली समस्त तैयारियों को भी पूर्ण कर लिया गया है. अतः यह कार्य पूर्ण हो गया है.