लखनऊ :प्रदेश में गरीब बेटियों को कक्षा एक से 12 तक शिक्षा देने के लिए 12 तक अपग्रेड हो रहे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में अब पढ़ने वाली छात्राओं का शैक्षिक स्तर को परखा जाएगा. इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग केजीबीवी में निपुण एसेस्मेंट टेस्ट (नैट) का आयोजन करने जा रहा है. सभी केजीबीवी में नैट का आयोजन 14 जुलाई को होगा. केजीबीवी विद्यालयों के लिए पहली बार हो रही इस पहल से बेटियों का शैक्षिक स्तर पता होने के बाद उनके लिए और बेहतर ढंग से पढ़ाई की व्यवस्था की जायेगी. इस संबंध में राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गये हैं.
प्रत्येक केजीबीवी में डेढ़ घंटे का होगा पेपर :महानिदेशक विजय किरण आनंद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के हर केजीबीवी में इस परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई को सुबह 10 बजे से 11:30 बजे डेढ़ घंटे तक किया जाए. इसमें कक्षा 6 की बच्चियों के लिए हिंदी व गणित विषय 20 प्रश्न हल करने होंगे, वहीं कक्षा 7 की बच्चियों के लिए विज्ञान व गणित के 20 प्रश्न हल करने होंगे, जबकि कक्षा 8 की बच्चियों के लिए विज्ञान व गणित के 20 प्रश्न हल करने होंगे. आदेश में कहा गया है कि इस परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र सभी केजीबीवी को सुबह 8 बजे बजे ई-मेल व व्हॉट्सऐप के माध्यम से वार्डेन को भेजे जायेंगे. शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बताया कि 'इस नैट के माध्यम से बच्चों के वर्तमान शैक्षणिक स्तर का पता लग सकेगा. इससे बेसलाइन का निर्धारण किया जा सकेगा. जिसके बाद आवश्यकतानुसार कक्षा संचालन, रिमिडियल शिक्षण व अन्य सुधारात्मक कार्यवाही की जायेगी.'