उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के सभी केजीबीवी में पहली बार होंगे निपुण एसेस्मेंट टेस्ट, जानिए वजह - कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों

प्रदेश के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 14 जुलाई को कक्षा 6 से 8 तक की बालिकाओं का निपुण एसेस्मेंट टेस्ट लिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 11, 2023, 7:40 AM IST

लखनऊ :प्रदेश में गरीब बेटियों को कक्षा एक से 12 तक शिक्षा देने के लिए 12 तक अपग्रेड हो रहे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में अब पढ़ने वाली छात्राओं का शैक्षिक स्तर को परखा जाएगा. इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग केजीबीवी में निपुण एसेस्मेंट टेस्ट (नैट) का आयोजन करने जा रहा है. सभी केजीबीवी में नैट का आयोजन 14 जुलाई को होगा. केजीबीवी विद्यालयों के लिए पहली बार हो रही इस पहल से बेटियों का शैक्षिक स्तर पता होने के बाद उनके लिए और बेहतर ढंग से पढ़ाई की व्यवस्था की जायेगी. इस संबंध में राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गये हैं.

आदेश जारी

प्रत्येक केजीबीवी में डेढ़ घंटे का होगा पेपर :महानिदेशक विजय किरण आनंद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के हर केजीबीवी में इस परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई को सुबह 10 बजे से 11:30 बजे डेढ़ घंटे तक किया जाए. इसमें कक्षा 6 की बच्चियों के लिए हिंदी व गणित विषय 20 प्रश्न हल करने होंगे, वहीं कक्षा 7 की बच्चियों के लिए विज्ञान व गणित के 20 प्रश्न हल करने होंगे, जबकि कक्षा 8 की बच्चियों के लिए विज्ञान व गणित के 20 प्रश्न हल करने होंगे. आदेश में कहा गया है कि इस परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र सभी केजीबीवी को सुबह 8 बजे बजे ई-मेल व व्हॉट्सऐप के माध्यम से वार्डेन को भेजे जायेंगे. शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बताया कि 'इस नैट के माध्यम से बच्चों के वर्तमान शैक्षणिक स्तर का पता लग सकेगा. इससे बेसलाइन का निर्धारण किया जा सकेगा. जिसके बाद आवश्यकतानुसार कक्षा संचालन, रिमिडियल शिक्षण व अन्य सुधारात्मक कार्यवाही की जायेगी.'

आदेश जारी



पहली बार ओएमआर शीट भी जानेंगी छात्रायें :जारी आदेश में कहा गया है कि यह परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएगी. विद्यालय में उपलब्ध प्रिन्टर के माध्यम से सफेद रंग के ए-4 साइज पेपर पर ये ओएमआर शीट की प्रतियां निकाली जाएंगी. कक्षा 6 से 8 की सभी बालिकाओं को प्रश्न पत्र एवं ओएमआर शीट वितरित करने के बाद प्रश्नपत्र एवं ओएमआर शीट भरने के तरीके बारे में उदाहरण सहित समझाया जायेगा. बालिकाओं की ओर से ओएमआर शीट में संबंधित प्रश्न के सापेक्ष सही उत्तर के सही गोले (ए,बी,सी,डी,) को स्वयं भरा जायेगा. इसके बाद परीक्षा समाप्त होने होने के बाद प्रश्न पत्र बच्चों को दे दिया जायेगा और ओएमआर शीट की स्कैन कॉपी विद्यालय में सुरक्षित रखी जायेगी. इसके साथ ही शीट को 1:30 घंटे के अन्दर सरल ऐप के माध्यम से शिक्षक द्वारा स्कैन करके सरल ऐप पर अपडेट करनी होगी.

आदेश जारी

बीएसए और बीईओ की जिम्मेदारी तय :परीक्षा को लेकर बीएसए और बीईओ की जिम्मेदारी भी तय की गई है. परीक्षा आयोजन के बाद पूरी जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी को बीईओ ओर से भेजी जायेगी. खंड शिक्षा अधिकारी की भूमिका प्रत्येक केजीबीवी में निरीक्षण की रहेगी, वहीं बीएसए को परीक्षा में शत-प्रतिशत बालिकाओं की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराना होगा. इसके अलावा इस पूरी प्रक्रिया के प्रशिक्षण के लिए 11 जुलाई दोपहर 2 बजे से 3:30 तक यू-ट्यूब के माध्यम से लाइव सेशन का आयोजन किया जायेगा.

यह भी पढ़ें : विमान सेवाओं पर खराब मौसम का बुरा असर, एक फ्लाइट का डायवर्जन और कई में विलंब

ABOUT THE AUTHOR

...view details