उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में अब 16 जिले कोरोना मुक्त, राज्य में सुबह 79 नए केस मिले - UP Corona Case

उत्तर प्रदेश में कई जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. 16 जिलों में एक भी मरीज रिपोर्ट नहीं किया गया. वहीं राज्य में शनिवार को सुबह 79 नए केस रिपोर्ट किए गए.

etv bharat
यूपी में कोरोना केस

By

Published : May 21, 2022, 8:27 AM IST

लखनऊ: यूपी में कई जिले कोरोना मुक्त हो गए. 16 जिलों में एक भी मरीज रिपोर्ट नहीं किया गया. वहीं राज्य में शनिवार को सुबह 79 नए मरीज मिलने की रिपोर्ट मिली. फ़ाइनल रिपोर्ट दोपहर बाद आएगी.

शुक्रवार को 24 घंटे में 1 लाख 3 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. इसमें 147 कोरोना मरीज मिले. सर्वाधिक केस नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ और मेरठ में रिपोर्ट किए गए. इस दौरान 137 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 11 करोड़ 33 लाख से अधिक टेस्ट किए गए.

ये भी पढ़ें- बलरामपुर: मातम में बदलीं खुशियां, दूल्हे के भाई सहित 6 की मौत, तीन की हालत गंभीर

यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू और सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी और मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू किए गए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details