लखनऊ :संगठित गिरोह बनाकर महिलाओं के साथ लूट व अन्य आपराधिक घटनाओं को अपने गिरोह के साथ अंजाम देने के आरोपी विजय उर्फ धनराज को गैंगस्टर एक्ट के विशेष न्यायाधीश मोहम्मद गजाली ने छह वर्ष के साधारण कारावास (Six years imprisonment) व पांच 5 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है. अभियुक्त के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक लूट के मामले दर्ज हैं.
अभियोजन की ओर से वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अवधेश सिंह व अभियोजन अधिकारी सौम्या प्रियदर्शिनी ने अदालत को बताया कि इस मामले की रिपोर्ट 30 सितम्बर 2016 को थाना आशियाना के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे ने आरोपी विजय उर्फ धनराज तथा जीवन कुमार के विरुद्ध दर्ज कराई थी. पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट में कहा गया था कि अभियुक्त विजय उर्फ धनराज जो कि खानपुर कला जनपद शामली का रहने वाला है, उसके द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए समाज विरोधी अपराध किया जाता है. कहा गया था कि अभियुक्त समाज के लिए खतरा है व उसका शिकार आम महिलाएं होती हैं.