उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अराजकता फैलाने के आरोप में लोहिया संस्थान के 6 छात्र निलंबित

लखनऊ के लोहिया संस्थान में एमबीबीएस के छात्रों की ओर से कोलकाता में डॉक्टरों के साथ मारपीट के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा था. प्रदर्शन के दौरान कुछ छात्रों ने आस-पास की दुकानों में तोड़-फोड़ भी की. इसके बाद दुकानदारों की ओर से आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद संस्थान ने छह छात्रों को निलंबित कर दिया है.

प्रदर्शन के दौरान आस-पास की दुकानों में तोड़-फोड़ करने का लगा आरोप.

By

Published : Jun 19, 2019, 11:04 AM IST

लखनऊ:कोलकाता में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के विरोध में सोमवार को रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा लोहिया संस्थान में विरोध प्रदर्शन किया गया. इसी दौरान एमबीबीएस के छात्रों की ओर से मारपीट और लूटपाट की बात सामने आई थी. इसके बाद व्यापारियों ने छात्रों पर कड़ी कार्रवाई का आग्रह किया था. मामले को संज्ञान में लेते हुए संस्थान के निदेशक ने छह छात्रों को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है.

प्रदर्शन के दौरान आस-पास की दुकानों में तोड़-फोड़ करने का लगा आरोप.

क्या है मामला

  • कोलकाता में डॉक्टरों के हमले के विरोध में छात्रों ने किया था प्रदर्शन.
  • इस दौरान छात्रों ने कुछ दुकानों में तोड़फोड़ भी की, जिसपर दुकानदारों ने आपत्ति दर्ज कराई.
  • इसके बाद संस्थान के निदेशक एके त्रिपाठी ने चिकित्सा अधीक्षक के साथ बैठक कर तीन सदस्यीय कमेटी बनाई.
  • इस कमेटी ने मंगलवार दोपहर दो बजे तक अपनी रिपोर्ट पेश की.
  • कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार छह छात्रों को निलंबित कर हॉस्टल से निकाल दिया गया.
  • छात्रों पर अराजकता फैलाने, तोड़फोड़ करने और माहौल खराब करने का आरोप था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details