लखनऊ: 15 हजार अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि के लिए हो रहे विजयंतखंड मिनी स्टेडियम में टेनिस टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग राउंड में नितिन कुमार सिन्हा ने हमवतन अथर्व शर्मा को 6-2, 6-2 से मात देकर आईटीएफ (ITF) मेंस फ्यूचर टेनिस टूर्नामेंट में मेन ड्रा के लिए क्वालीफाई किया. इसी के साथ वाइल्ड कार्ड से क्वालीफाइंग राउंड में जगह बनाने वाले यूपी के लक्षित सूद ने अपने ही भाई चंद्रिल सूद को एकतरफा 6-3, 6-3 से मात देकर मेन ड्रा में जगह बना ली.
ITF मेंस फ्यूचर टेनिस टूर्नामेंट
ITF मेंस फ्यूचर टेनिस टूर्नामेंटमें पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन दलविंदर सिंह को जीत के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी. उनको इंग्लैंड के जोनाथन बाइंडिंग के खिलाफ 2-6, 6-4, 10-7 से जीत में पसीने छूट गए. दलविंदर ने पहला सेट 2-6 से हारने के बाद 6-4, 10-7 से जीत दर्ज की.
वही, अनुभवी भारतीय विनायक शर्मा काजा को हमवतन यश चौरसिया के खिलाफ टाईब्रेक में जीत मिली. विनायक ने पहला सेट 6-3 से जीता. इसके बाद दूसरे सेट में टाईब्रेक में जीत दर्ज की. इसके बाद तीसरा सेट सुपर टाईब्रेक तक चला गया जिसमे विनायक ने 10-7 से जीत दर्ज की.
इसी के साथ मोल्दाविया के दिमित्रि बेस्कॉव ने भारत के ऋषि रेड्डी के खिलाफ तीन घंटे चले मैच में 5-7,7-6 (5) से जीत में पसीने छूट गये. आयरलैंड के ओस्गर होईस ने इटली के लियोनार्डो केटानी को 6-2, 6-1 से हराया.
पहले दौर में आसान चुनौती
ITF मेंस फ्यूचर टेनिस टूर्नामेंट में मंगलवार से मेन ड्रा के मैच की शुरुआत होगी तो इसमें कई शानदार मुकाबले देखने को मिल सकते है. ITF की वेबसाइट पर जारी डेटा के अनुसार शीर्ष वरीय भारत के साकेत मिनेनी के सामने पहले दौर में गैर वरीय भारत के ही गैर वरीय ईशाक इकबाल की आसान चुनौती होगी.
मेन ड्रा के मैच आज से
वहीं, मेन ड्रा में वाइल्ड कार्ड एंट्री यूपी के सिद्धार्थ विश्वकर्मा के सामने वाइल्ड कार्ड से ही जगह बनाने वाले चिन्मय देव होंगे. टूर्नामेंट का मेन ड्रा 32 खिलाड़ियों का होगा. इसमें 18 की सीधे एंट्री है. इसके अलावा आठ खिलाड़ी क्वालीफायर जीत कर आये हैं. इसके साथ जूनियर वर्ग में अमेरिका के अदित सिन्हा और भारत के देव जाविया को एंट्री मिली है.