उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: किसान पथ पर सड़क हादसा, दो की मौत कई घायल - लखनऊ की ताजा खबरें

यूपी की राजधानी लखनऊ में किसान पथ पर बुधवार देर रात सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

etv bharat
किसान पथ पर सड़क हादसा.

By

Published : Jul 23, 2020, 5:55 AM IST

लखनऊ:राजधानी के थाना चिनहट क्षेत्र के अंतर्गत किसान पथ पर भीषण सड़क हादसा हो गया. शहीद पथ पर तेज रफ्तार से जा रही दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत होने के बाद दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गाड़ी में फंसे अन्य लोगों को मौके पर पहुंची चिनहट पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है.

किसान पथ पर बुधवार देर रात सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा तेज रफ्तार होंडा सिटी कार और सुमो गाड़ी के आमने सामने टक्कर में हुआ. गंभीर रूप से घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

राजधानी में सड़क हादसों के मामले हर रोज बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन किसी भी तरह से स्पीड पर रोक लगाने की कार्रवाई नहीं दिखाई दे रही है. हालांकि पुलिस का तो यह दावा है कि शहर के हर चौराहे पर पुलिसकर्मी चेकिंग करते हैं, जो भी व्यक्ति और स्पीड या गलत तरीके से गाड़ी चलाते हुए पाए जाते हैं. उनका मौके पर ही चालान काट दिया जाता है. उसके बावजूद भी इस तरह की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. यदि ओवर स्पीड की गाड़ियों को पुलिस रोककर उनका चालान काटा जाए या उनसे पूछताछ की जाए, तो शायद इस तरह के रोड एक्सीडेंट होने कम हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details