लखनऊ:गोमती नगर थाने में आर संस कंपनी के खिलाफ 6 लोगों ने ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है. बताया जा रहा है ईएमआई पर प्लाट का झांसा देकर रकम हड़पने वाले आर संस इंफ़्रा लैंड प्राइवेट लिमिटेड के एमडी आशीष कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ 6 लोगों ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया है. इंस्पेक्टर धीरज सिंह का कहना है कि आशीष समेत कंपनी के कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी पहले से ही जेल में बंद है. जिसमें केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया आर संस कंपनी मालिक पर पूर्व में भी मुकदमा दर्ज हैं. जिसकी विवेचना प्रचलित है. इस मामले की भी जांच की जा रही है.
आर संस कंपनी पर 6 और लोगों ने दर्ज कराया ठगी का मुकदमा - lucknow news
राजधानी लखनऊ के गोमती नगर थाने में आर संस कंपनी के खिलाफ 6 और लोगों ने ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है. ईएमआई पर प्लाट का झांसा देकर रकम हड़पने पर आर संस इंफ़्रा लैंड प्राइवेट लिमिटेड के एमडी आशीष कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
पैसे लेने के बाद भी नहीं दिया प्लाट
बहराइच के रसिया के रहने वाले देवेंद्र नाथ पाठक व बीबीडी के पास सिल्वर लाइन अपार्टमेंट में रहने वाले संजय गोयल और उनकी पत्नी निशा गोयल समेत देवीपुरा के राजेश अग्रवाल रिसिया के भैंसहां गांव निवासी संजय सिंह की पत्नी गुड़िया और शास्त्री नगर में रहने वाले वीरेंद्र पाल सिंह ने कंपनी संचालक पर ठगी का आरोप लगाया है. पीड़ितों की मानें तो उन्होंने अगस्त 2012 में आशीष श्रीवास्तव से प्लाट के लिए संपर्क किया था. आशीष ने उन्हें देवा रोड और नई जेल के पास अपनी प्लाटिंग बताते हुए ईएमआई पर प्लाट देने का झांसा दिया. सभी ने कई प्लाट बुक कराए और 2 से 5 साल के भीतर पूरी रकम का भुगतान भी कर दिया. इसके बाद भी आशीष ने प्लाट पर कब्जा नहीं दिया.
आर संस कंपनी के एमडी पर कई मुकदमे हैं दर्ज
गोमतीनगर इंस्पेक्टर धीरज कुमार ने बताया कि आर संस कंपनी के एमडी पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं. वहीं मंगलवार को 6 लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें आरोप है कि उनको प्लाट का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूली गई और उन्हें प्लाट नहीं दिया गया. फिलहाल कंपनी के एमडी आशीष समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ गोमती नगर समेत अन्य थानों और पूर्वांचल के कई जनपदों में ठगी के सैकड़ों मुकदमे दर्ज हैं. मौजूदा समय में कंपनी का एमडी उसके कर्मचारी व अधिकारी जेल में है. मामले की जांच की जा रही है.