लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस से एक शख्स की मौत हुई है, वहीं 19 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में 32 लोगों ने कोरोनावायरस को मात दी है. राजधानी में वर्तमान में 1,138 संक्रमण के सक्रिय मामले हैं. लखनऊ में अब तक 1180 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. 79,113 लोग संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हुए हैं. उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस से 6 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के 184 नए मामले सामने आए हैं. 462 लोगों ने संक्रमण को मात दी है. यूपी में कुल 5016 संक्रमण के सक्रिय मामले हैं. अब तक 8668 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है.
यूपी में कोरोना संक्रमण के 5016 सक्रिय मामले
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 5016 संक्रमण के सक्रिय मामले हैं. अब तक 5,86,266 लोगों ने कोरोनावायरस संक्रमण को मात दी है. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. हम सामान्य स्थिति की ओर लगातार बढ़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में संक्रमण की स्थिति कंट्रोल में है.