लखनऊ:जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 6 नए मरीज सामने आए हैं. इन सभी मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा आई रिपोर्ट से हुई है.
लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव के 6 नए मामले आए सामने, कुल संख्या 58 - कोरोना वायरस अपडेट
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को कोरोना वायरस के छह नए मामले सामने आए. केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी विभाग से आई रिपोर्ट में सभी पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं जिले में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 58 पहुंच गई है.
छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
लखनऊ में कोरोना वायरस के छह पॉजिटिव केस सामने आए. इनमें से 3 मरीज गोमती नगर से हैं और 3 सदर क्षेत्र से हैं. इन सभी के सैंपल बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदिग्ध मानते हुए लिए गए थे, जिनमें अब कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं 60 वर्ष या 60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी मरीजों को केजीएमयू में भेजा गया है. बाकी अन्य मरीजों को लोकबंधु अस्पताल में भेजा गया है. जहां उनका कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है.
कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 58
वहीं अब राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 269 हो गई है. अब तक जिले में 211 लोगों को कोरोना से रोग मुक्त भी किया जा चुका है. वहीं अब तक कोरोना वायरस से एक की मौत भी हो चुकी है. लखनऊ में कुल कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 58 हो गई है.