लखनऊ:विधान परिषद में मानसून सत्र खत्म गया है. मानसून सत्र में भी बीजेपी मनोनीत एमएलसी की 6 सीटों को नहीं भर सकी. पार्टी ने अभी तक एमएलसी की सीटों पर मनोनीत किए जाने वाले नामों का खुलासा नहीं किया है. इन 6 सीटों पर कौन-कौन से नाम होगें, इसको तय करने के लिए बीजेपी के प्रमुख नेताओं की सांस अधर में अटकी हुई है.
भाजपा में मनोनीत किए जाने वाले 3 और इसके अलावा स्नातक सीटों के लिए 3 प्रत्याशियों के लिए कशमकश लगातार जारी है. इन रिक्त सीटों पर काबिज होने के लिए कई नेता अपनी-अपनी तैयारी में लगे हैं. कई नेता स्नातक सीटों के लिए भी प्रयास कर रहे हैं. रिक्त सीटों पर मनोनीत किए जाने वाले 6 नामों में एक नाम पश्चिम उत्तर प्रदेश से हो सकता है. पश्चिमी यूपी से शामिल होने वाला नाम पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की सिफारिश पर होगा. दूसरा नाम संघ का होगा, जो कि महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह की ओर से प्रस्तावित किया जाएगा. इसके अलावा बाकी 4 नाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पसंद के हो सकते हैं. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह और लोक गायिका मालिनी अवस्थी का नाम भी एमएलसी सूची में आने की संभावना है.