लखनऊ:राज्य सरकार ने सोमवार की देर शाम छह आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर करते हुए उन्हें नई तैनाती प्रदान की है. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त रिग़्जियान सैम्फिल को हटाकर प्रतीक्षारत किया गया है. सैंथिल पांडियन को प्रदेश का नया आबकारी आयुक्त बनाया गया है. पी गुरुप्रसाद को एमडी विद्युत उत्पादन निगम के पद पर नई तैनाती दी गई है.
छह आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर, पी गुरुप्रसाद बने एमडी विद्युत उत्पादन निगम - यूपी में आईएएस अफसरों का तबादला
राज्य सरकार ने आज देर शाम छह आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर करते हुए उन्हें नई तैनाती प्रदान की है. पी गुरुप्रसाद को एमडी विद्युत उत्पादन निगम बनाया गया है.
आईएएस अनामिका सिंह (IAS 2004) को सचिव बेसिक शिक्षा बनाया गया है. अभी तक रणवीर प्रसाद के पास सचिव बेसिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार था. सरोज कुमार को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा बनाया गया है. सरोज कुमार MD पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम पद पर पहले तैनात थे, जिन्हें मुख्यमंत्री ने निलम्बित कर दिया था. पिछले दिनों उन्हें बहाल किया गया और आज पोस्टिंग दी गई है. इसी तरह शाहिद मंजार अब्बास रिजवी प्रतीक्षारत को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा भेजा गया है.
पढ़ें:अपराधियों पर योगी सरकार सख्त, गैंगस्टर के आरोपियों की 15 अरब 74 करोड़ की संपत्तियां जब्त