उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP में 6 IAS और 1 PCS अफसर का तबादला

उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है. उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर छह आईएएस और एक पीसीएस अफसर का तबादले कर दिया. कुमार हर्ष को सीडीओ श्रावस्ती से विशेष सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है.

सीएम योगी.
सीएम योगी.

By

Published : Oct 16, 2020, 8:26 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने छह आईएएस और एक पीसीएस अफसर का तबादला कर दिया है. ईशान प्रताप सिंह को मुख्य ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बरेली से श्रावस्ती का सीडीओ बनाया गया है. आनंद वर्धन को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बाराबंकी से सीडीओ मुरादाबाद के पद पर भेजा गया है.

प्रेम रंजन सिंह को विशेष सचिव सिंचाई से अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर भेजा गया है. वहीं मृदुल चौधरी को मुख्य विकास अधिकारी मुरादाबाद से मेरठ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है. कुमार हर्ष को सीडीओ श्रावस्ती से विशेष सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है. पवन कुमार गंगवार को विशेष सचिव चीनी उद्योग से सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण बनाया गया है.

इसके अलावा अरविंद कुमार चौहान को विशेष सचिव समाज कल्याण से सचिव उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड बनाए गया है. बता दें कि प्रदेश में लगातार तबादलों का सिलसिला जारी है. इसी क्रम आज इन अफसरों का तबादला कर दिया गया.

यह भी पढ़ेंः-एफएओ की 75वीं वर्षगांठ आज, पीएम मोदी जारी करेंगे ₹75 का सिक्का

ABOUT THE AUTHOR

...view details