लखनऊ . मोहनलालगंज कोतवाली (Mohanlalganj Kotwali) क्षेत्र के खुजौली (Khujauli) इलाके में एक कोठरी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग की चपेट में आने से कोठरी में बंधी छह बकरियों की दम घुटने से मौत हो गई. आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है.
घटना लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के खुजौली इलाके की है. मंगलवार रात माता प्रसाद के बकरी बांधने वाली कोठरी में आग लग गई. कमरे में आग और घुआं देख माता प्रसाद ने पहले खुद आग बुझाने की कोशिश की और शोर मचाकर आसपास के लोगों को जानकारी दी. लोगों ने आग बुझाने के प्रयास के अलावा पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. हालांकि फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले ही ग्रामीणों ने आग बुझा ली, लेकिन इस बीच दम घुटने की वजह से छह बकरियों की मौत हो गई. पीड़ित किसान ने बकरियों की मौत से हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है.