उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से छह बकरियों की मौत, पीड़ित किसान ने लगाई गुहार - पीड़ित किसान

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के खुजौली (Khujauli) इलाके में एक कोठरी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग की चपेट में आने से कोठरी में बंधी छह बकरियों की दम घुटने से मौत हो गई. आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 26, 2022, 7:17 AM IST

लखनऊ . मोहनलालगंज कोतवाली (Mohanlalganj Kotwali) क्षेत्र के खुजौली (Khujauli) इलाके में एक कोठरी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग की चपेट में आने से कोठरी में बंधी छह बकरियों की दम घुटने से मौत हो गई. आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है.


घटना लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के खुजौली इलाके की है. मंगलवार रात माता प्रसाद के बकरी बांधने वाली कोठरी में आग लग गई. कमरे में आग और घुआं देख माता प्रसाद ने पहले खुद आग बुझाने की कोशिश की और शोर मचाकर आसपास के लोगों को जानकारी दी. लोगों ने आग बुझाने के प्रयास के अलावा पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. हालांकि फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले ही ग्रामीणों ने आग बुझा ली, लेकिन इस बीच दम घुटने की वजह से छह बकरियों की मौत हो गई. पीड़ित किसान ने बकरियों की मौत से हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है.

पीड़ित माता प्रसाद के मुताबिक गांव के बाहर खेत में एक कोठरी में भूसा कंडे रखे जाते थे. इसी कोठरी में बकरियों को भी बांधा जाता था. रोज की तरह वह मंगलवार को भी बकरियों को बांधकर घर जा रहे थे. इसी बीच संदिग्ध परिस्थितियों में कोठरी में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कोठरी के अंदर बंधी बकरियों को भी नहीं निकाल सके. कोठरी में धुआं भरने की वजह से बकरियों का दम घुट गया. जिससे छह बकरियों की मौत हो गई. बकरियों की कीमत तकरीबन एक लाख रुपये थी.

मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची थी. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था. आग लगने से छह बकरियों की मौत हो गई है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : 50 रुपए का मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, लखनऊ मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर नई कीमत होगी लागू

ABOUT THE AUTHOR

...view details