लखनऊ : मोहनलालगंज कोतवाली (Mohanlalganj Kotwali) क्षेत्र के कुढ़ा गांव में अवैध खनन कर रहे छह डंपरों को पुलिस ने सीज कर दिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम मोहनलालगंज हनुमान प्रसाद मौर्या (SDM Mohanlalganj Hanuman Prasad Maurya) के निर्देश पर की. पुलिस कार्रवाई के दौरान डंपर चालक (dumper driver) मौके से फरार हो गए हैं.
कूढ़ा गांव में हो रहे अवैध खनन पर एसडीएम ने की कार्रवाई, पुलिस ने छह डंपर किए सीज
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कुढ़ा गांव में अवैध खनन कर रहे छह डंपरों को पुलिस ने सीज कर दिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम मोहनलालगंज हनुमान प्रसाद मौर्या के निर्देश पर की. पुलिस कार्रवाई के दौरान डंपर चालक (dumper driver) मौके से फरार हो गए हैं.
मोहनलालगंज इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे के मुताबिक कुढ़ा गांव में तालाब की मिट्टी खोदाई की अनुमति ठेकेदार को दी गई थी, लेकिन ठेकेदार ने तालाब के साथ ही आसपास के कई किसानों के खेतों से मिट्टी खोद रहा था. ग्रामीणों के विरोध करने पर ठेकेदार उन्हें धमका रहा था. इस बाबत ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम और एसीपी से की थी. देर रात सूचना मिली की कुढ़ा गांव में खनन हो रहा है. कार्रवाई के दौरान मौके से छह डंपर पकड़कर सीज किए गए हैं. आगे की कार्रवाई के लिए अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी.
मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में एसडीएम के निर्देश पर अब तक कई बार अवैध खनन कराने वाले माफिया कार्रवाई की जा चुकी है. इसके बावजूद अवैध खनन लगातार जारी है. खनन माफिया के हौसले किसके दम पर बुलंद हैं, इसका जवाब किसी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी के पास नहीं है. ग्रामीणों का दबाव बढ़ने पर कुछ दिन के लिए अवैध खनन रोक दिया जाता है. इसके बाद फिर से अवैध खनन बदस्तूर शुरू हो जाता है.
यह भी पढ़ें : चारागाह में हो रहा था अवैध खनन, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार