प्रांतीय पुलिस सेवा के 6 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला - प्रांतीय पुलिस के उपाधीक्षकों का तबादला
उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार को प्रांतीय पुलिस संवर्ग के छह पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला किया है. इनमें बीना ठाकुर का तबादला कानपुर के लिए किया गया था, जिसे अब निरस्त कर दिया गया है. वह पुलिस उपाधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय में ही तैनात रहेंगी.
लखनऊ:प्रांतीय पुलिस संवर्ग के 6 पुलिस उपाधीक्षकों का शासन के द्वारा तबादला कर दिया गया है. इनमें पूर्व में किए गए तीन पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला संशोधित किया गया है. बीना ठाकुर का तबादला कानपुर के लिए किया गया था, जिसे अब निरस्त कर दिया गया है. वह पुलिस उपाधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय में ही तैनात रहेंगी. इसके साथ आलोक कुमार अग्रहरी का मैनपुरी पुलिस उपाधीक्षक के पद पर किया गया तबादला भी बदला गया है .अब वह पुलिस उपाधीक्षक सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनात होंगे. इसके साथ ही तेज बहादुर सिंह का पुलिस उपाधीक्षक हरदोई के पद पर तबादले को संशोधित किया गया है .वह उपाधीक्षक महोबा के पद पर तैनात होंगे. इसके साथ ही राजकुमार पांडे को पुलिस उपाधीक्षक महोबा से पुलिस उपाधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण अकादमी मुरादाबाद भेजा गया है .सत्येंद्र कुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ से पुलिस उपाधीक्षक हरदोई बनाया गया है .विजय पाल सिंह को पुलिस उपाधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण अकादमी मुरादाबाद से मैनपुरी में स्थानांतरण किया गया है.
- पूर्व में किए गए बीना ठाकुर के मंडलअधिकारी कानपुर पर किए गए तबादले को निरस्त किया गया है. अब वह पुलिस उपाधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ में तैनात रहेंगी.
- आलोक कुमार अग्रहरि का पुलिस उपाधीक्षक मैनपुरी के पद पर तबादले को संशोधित किया गया है .अब वह पुलिस उपाधीक्षक सीबीसीआईडी मुख्यालय में तैनात रहेंगे.
- तेज बहादुर सिंह का पुलिस उपाधीक्षक हरदोई से स्थानांतरण संशोधित किया गया है, वे पुलिस उपाधीक्षक महोबा के पद पर स्थानांतरित होंगे.
- राजकुमार पांडे को पुलिस उपाधीक्षक महोबा के पद से स्थानांतरित करके पुलिस उपाधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण अकादमी मुरादाबाद भेजा गया है.
- सत्येंद्र कुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ से पुलिस उपाधीक्षक हरदोई बनाया गया है.
- विजय पाल सिंह को पुलिस उपाधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण अकादमी मुरादाबाद स्थानांतरण को संशोधित करते हुए पुलिस उपाधीक्षक मैनपुरी के पद पर स्थानांतरित किया गया.