उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सीरियल किलर सोहराब के खिदमत में लगे दिल्ली पुलिस के 6 जवान सस्पेंड - श्री होटल लखनऊ

श्री होटल में बहुचर्चित किलर भाइयों में से एक सोहराब की खिदमत में लगे दिल्ली पुलिस के छह जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल, बीते बुधवार की रात में सोहराब दिल्ली पुलिस की अभिरक्षा में श्री होटल में पार्टी कर रहा था.

दिल्ली पुलिस के 6 जवान सस्पेंड.

By

Published : Nov 22, 2019, 1:12 PM IST

लखनऊ: बहुचर्चित किलर भाइयों में से एक सोहराब को राजधानी लखनऊ के ऐशबाग स्थित श्री होटल में ठहराने वाले दिल्ली पुलिस के छह जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है. बुधवार रात लखनऊ पुलिस में पेशी पर आए सोहराब, उसकी पत्नी और बहन को श्री होटल के कमरा नंबर 206 से गिरफ्तार किया गया था. सोहराब दिल्ली पुलिस की अभिरक्षा में श्री होटल में पार्टी कर रहा था. सोहराब के साथ दिल्ली पुलिस के छह जवान भी होटल के दूसरे कमरे में थे, जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने छापेमारी करते हुए सोहराब को गिरफ्तार किया था.

दिल्ली पुलिस के 6 जवान सस्पेंड.
कार्रवाई के बाद पुलिस सोहराब व पुलिसकर्मियों को लेकर दिल्ली रवाना हो गई है. वहीं लखनऊ पुलिस ने सोहराब की पत्नी सन्नो, बहन यासमीन समेत होटल मैनेजर अंकित मिश्रा को जेल भेज दिया है. सोहराब को होटल का कमरा दिलाने वाले पार्किंग स्टैंड संचालक सोनू रावत फरार है. घटना को लेकर लखनऊ पुलिस ने नाका थाने में 2 मामले दर्ज किए हैं. पहली एफआईआर सरकारी काम में बाधा डालना, मारपीट व गाली-गलौज के लिए दर्ज की गई है, जिसमें सोहराब की पत्नी, बहन समेत होटल मालिक अंकित को नामजद किया गया है.

ये भी पढ़ें- रामपुर: अब्दुल्ला आजम, तंजीम फातिमा सहित तीन लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

दूसरी एफआईआर दिल्ली पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज की गई है, जिन्होंने सोहराब की अभिरक्षा में लापरवाही बरती है. इस एफआईआर में एएसआई रामकिशन, हेड कॉन्स्टेबल नरेश कुमार, कॉन्स्टेबल दीपक, अनिल, वीरेंद्र, सुरेश को नामजद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details