लखनऊ: प्रदेश सरकार अब ऑस्ट्रेलिया के 6 विश्वविद्यालयों के कैंपस उत्तर प्रदेश में शुरू करने की तैयारी कर रही है. उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को भारत आए ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ फेरल के साथ हुई एक बैठक में यह प्रस्ताव रखा. उपमुख्यमंत्री ने उच्चायुक्त को बताया कि कि देश में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 56 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद प्रदेश के बहुत सारे परीक्षार्थी अन्य प्रदेश या विदेशों में अध्ययन करने जाते हैं. ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त ने भी इसमें रुचि दिखाई गई है.
ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त ने डिप्टी सीएम से की मुलाकात ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त ने डिप्टी सीएम से की मुलाकात
ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त ने विधान भवन स्थित उपमुख्यमंत्री के कार्यालय कक्ष में भेट की. इस दौरान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं सहित अन्य मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श किया. बैठक में अपर मुख्य सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स अरविंद कुमार, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस गर्ग, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा उदयभान त्रिपाठी, विशेष सचिव उच्च शिक्षा मनोज कुमार, निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार पांडे सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे. इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
- उप मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के छात्रों को ऑस्ट्रेलिया में उच्च शिक्षा की प्राप्ति के दौरान डुवल (Dual) स्कीम की सुविधा प्रदान किया जाने का प्रस्ताव रखा. इसके अंतर्गत उच्च शिक्षा में अन्य विषयों के अध्ययन के साथ-साथ तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा विशेषकर मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में दक्षता प्रदान की जाय.
- प्रदेश के छात्रों को वर्क एक्सपीरियंस की प्राप्ति हेतु पर्याप्त वीजा एक्सटेंशन की सुविधा भी प्रदान किए जाने संबंध में वार्ता की गई.
- प्रदेश में विद्यार्थियों, अध्यापकों तथा शिक्षा से जुड़े सभी व्यक्तियों के मार्गदर्शन तथा अन्य सुविधा हेतु ऑस्ट्रेलिया सरकार के समन्वय से जॉब फेयर, सेमिनार तथा वेबीनार आयोजित किए जाने पर भी वार्ता की गई.
- भारत में कार्यरत ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों को युवाओं को कठिनाई ना हो इसके लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म की सुविधा प्रदान किए जाने पर भी चर्चा की गई.
- उत्तर प्रदेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच शिक्षा और आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स को लेकर पारस्परिक सहयोग के लिए सहमति भी दिखाई.
- ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त ने माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा तथा आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के प्रति बड़ी रुचि दिखाई। उन्होंने नोएडा क्षेत्र में बन रहे इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग हब का जल्द ही अपनी टीम के साथ दौरा किए जाने की बात भी कही है और आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर भी इच्छा जताई है. उन्होंने टेक्सटाइल क्षेत्र में भारत एवं आस्ट्रेलिया के बीच सहयोग बनाए जाने की बात भी की.
- वार्ता के दौरान स्कूली शिक्षा में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के मेधावी बच्चों का एक्सचेंज प्रोग्राम आयोजित किए जाने, प्रदेश में स्कूली खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र / छात्राओं को ऑस्ट्रेलिया में उच्च कोटि के प्रशिक्षकों के माध्यम से निशुल्क प्रोफेशनल प्रशिक्षण कैंपस की सुविधा प्रदान किए जाने की चर्चा हुई.
- ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा विशेष खेल छात्रवृत्ति एवं स्पॉन्सरशिप प्रदान किए जाने, ऑस्ट्रेलिया में शिक्षण एवं मूल्यांकन के लिए उपयोग में लाई जा रही डिजिटल तकनीक, एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत ऑनलाइन शिक्षण मोड एवं अन्य नवाचारी शिक्षण प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रदेश के शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों द्वारा ऑस्ट्रेलिया में जाकर अध्ययन एवं विशेषज्ञों से ऑनलाइन इंटरएक्टिव संवाद किए जाने के संबंध में भी चर्चा की गई.
- वार्ता के दौरान प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट विश्वविद्यालयों, प्रोफेशनल कॉलेजों और डिग्री कॉलेजों के साथ ऑस्ट्रेलिया के उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ समन्वय के संबंध में भी विचार-विमर्श किया गया.
- कला, संस्कृति, वास्तुकला, प्राकृतिक अजूबों के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश तथा ऑस्ट्रेलिया के विद्यार्थियों के मध्य सांस्कृतिक एक्सचेंज प्रोग्राम तथा उच्च शिक्षा की प्राप्ति के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ समन्वय स्थापित किए जाने पर भी विचार-विमर्श किया गया.