उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इन 6 अवार्ड विजेताओं को प्रतिमाह मिलेगी 20 हजार वित्तीय सहायता - lucknow hindi news

राज्य के अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेताओं को हर महीने 20 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है. वित्तीय सहायता में मेरठ के निशानेबाज सौरभ चौधरी, वाराणसी के रहने वाले और भारतीय बास्केटबॉल टीम के कप्तान विशेष रघुवंशी, मुजफ्फरनगर निवासी पहलवान दिव्या काकरान, बागपत के पैरा एथलीट अंकुर धामा और आगरा से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा शामिल हैं.

अर्जुन पुरस्कार
अर्जुन पुरस्कार

By

Published : Dec 4, 2020, 6:03 PM IST

लखनऊ: प्रदेश सरकार ने इस साल राज्य के अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेताओं को हर महीने 20 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि शासन से इसकी मंजूरी मिलने के बाद संबंधित खिलाड़ियों को इसके बारे में जानकारी दे दी गई है. जिन खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था, उन खिलाड़ियों को यह वितीय सहायता मिलेगी.

इन विजेताओं को मिलेगी आर्थिक सहायता

प्रति महीने 20 हजार रुपये की वित्तीय सहायता में मेरठ के निशानेबाज सौरभ चौधरी, वाराणसी के रहने वाले और भारतीय बास्केटबॉल टीम के कप्तान विशेष रघुवंशी, मुजफ्फरनगर निवासी पहलवान दिव्या काकरान, बागपत के पैरा एथलीट अंकुर धामा, आगरा से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा शामिल हैं. इसी के साथ राजधानी लखनऊ के पैरा बैडमिंटन कोच और द्रोणाचार्य अवॉर्डी गौरव खन्ना को भी सरकार ने 20 हजार प्रति महीने आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. खेल निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि इसी महीने से इन सभी खिलाड़ियों को प्रति महीना 20 हजार की आर्थिक सहायता मिलनी शुरू हो जाएगी.


उत्तर प्रदेश सरकार 45 अर्जुन पुरस्कार विजेता, 4 ध्यानचंद पुरस्कार विजेता सहित 215 खिलाड़ियों को हर महीने आर्थिक सहायता पहले से दे रही है. अब सरकार ने इन 6 खिलाड़ियों को इसी लिस्ट में शामिल किया है. इन सभी नामित विजेताओं में बात करें तो महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने विश्व कप समेत कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अपने खेल की बदौलत टीम इंडिया की शान बढ़ाई है. वहीं, दूसरी ओर निशानेबाज सौरभ चौधरी ने जकार्ता में हुए एशियाई खेल में स्वर्ण पदक जीतकर खूब सुर्खियां बटोरीं. साथ ही महिला पहलवान दिव्या काकरान ने भी जकार्ता खेल और कॉमनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक जीतकर नाम रोशन किया है. साथ ही बास्केटबॉल की खिलाड़ी विशेषज्ञ बंसी ने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाओं में प्रतिनिधित्व किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details