उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: दिपावली से पहले जारी होगा नगर निगम का म्युनिसिपल बॉन्ड - जल्द जारी होगा नगर निगम का म्युनिसिपल बॉन्ड

नगर निगम की औरंगाबाद खालसा में आवासीय योजना को जल्द ही गति मिलनी शुरू हो जाएगी. दो सौ करोड़ रुपये के म्यूनिसिपल बांड जारी होने की अंतिम तैयारी शुरू हो गई है. दीपावली से पहले म्यूनिसिपल बांड के लिए इसी सप्ताह छह समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे.

म्यूनिसिपल बांड के लिए छह समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर.
म्यूनिसिपल बांड के लिए छह समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर.

By

Published : Oct 26, 2020, 10:53 PM IST

लखनऊ:नगर निगम के दो सौ करोड़ रुपये के म्यूनिसिपल बांड जल्द जारी होगा. दीपावली से पहले म्यूनिसिपल बांड के जारी करने की तैयारी है. इसी सप्ताह छह समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे. इसके लिए अंतिम तैयारी शुरू हो गई है. हस्ताक्षर समारोह के लिए जगह तलाश ली गई है.

गोमतीनगर के एक होटल में भव्य आयोजन कराया जाएगा. पिछले दिनों नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने पदभार ग्रहण करने के बाद परियोजना का निरीक्षण किया था. उन्होंने अधिकारियों को बंद पड़ी परियोजना को शुरू करने का निर्देश दिया था. नगर निगम की औरंगाबाद खालसा में आवासीय योजना लंबे समय से बंद पड़ी है. म्युनिसिपल बॉन्ड जारी होने से बंद पड़ी परियोजनाओं को जल्द ही गति मिलनी शुरू हो जाएगी. आवासीय परियोजना धनाभाव के कारण बंद हो गई थी. लगभग 350 करोड़ की परियोजना में करीब 40 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं. दो सौ करोड़ रुपए म्युनिसिपल बांड से 195 करोड़ रुपए इस परियोजना में लगाए जाने का प्रस्ताव है. म्यूनिसिपल बांड की तैयारी पूरी हो चुकी है. कुछ समझौतों की औपचारिकता बाकी है. कोरोना महामारी के कारण यह आगे नहीं बढ़ सकी थी.

इन समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर
डिवेंचर ट्रस्टी-नगर निगम व सेबी के बीच, सरकार व डिवेंचर ट्रस्टी के बीच, बैंकर व डिवेंचर ट्रस्टी के बीच, रजिस्ट्रार के रूप में के. फिन टेक व नगर निगम के बीच, ट्रांजक्शन एडवाइजर एचडीएफसी व ए. के. कैपिटल तथा नगर निगम के बीच तथा डीड आफ हाइपोथिकेशन.

निवेशक का पैसा डूबने का खतरा समाप्त हो जाएगा
नगर निगम के मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी ने बताया कि इन समझौतों से निवेशक का पैसा डूबने का खतरा समाप्त हो जाएगा. बांड के खरीदारों की संख्या बढ़ जाएगी. म्युनिसिपल बांड दीपावली से पहले जारी करवाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. समझौतों पर हस्ताक्षर की अंतिम औपचारिकता है. इसके पूरा होते ही सभी अड़चने दूर हो जाएंगी. इसके लिए हस्ताक्षर समारोह का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details