उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार - लखनऊ खबर

लखनऊ पुलिस ने कई ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो ऑक्सीजन सिलेंडर को महंगे दामों पर बेचते थे. मंगलवार को नाका व गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर को महंगे दामों पर बेचने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 5, 2021, 3:26 AM IST

लखनऊ: कोरोना महामारी से जहां एक तरफ लोगों में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं दूसरी ओर मरीजों और तीमारदारों की मजबूरी का फायदा उठाकर लोग अपनी जेबों को भरने में लगे हुए हैं. इस कोरोना आपदा में मुनाफाखोरों का यह कारोबार बहुत तेजी फल फूल रहा है. लेकिन लखनऊ पुलिस भी इन मुनाफाखोरों के कारोबार को ठप करने में पीछे नहीं है. इस बीच लखनऊ पुलिस ने कई ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे थे. मंगलवार को नाका व गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर को महंगे दामों पर बेचने वालों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से ऑक्सीजन सिलेंडर भी बरामद हुए हैं.

महंगे दामों पर बेचते थे ऑक्सीजन सिलेंडर
गोमतीनगर विस्तार इंस्पेक्टर पवन कुमार पटेल ने बताया कि, आरोपी इकराम अली जो मूलरूप से वेस्ट दिल्ली का रहने वाला है. वह गोमती नगर के रहने वाले अपने साथी आयुष शुक्ला के साथ मिलकर लखनऊ में कोरोना मरीजों और उनके तीमारदारों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए महंगे दामों पर उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर बेचता था. पुलिस ने दोनों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है.

5 सिलेंडरों के साथ चार लोग गिरफ्तार
वहीं दूसरी ओर नाका कोतवाल मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि ऑक्सीजन के 5 बड़े सिलेंडरों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से एक कार भी बरामद हुई है, जिसका इस्तेमाल इनके द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने में किया जाता था. पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनिल कुमार निवासी बाजारखाला, साजिद निवासी गोमतीनगर, जितेंद्र कुमार वर्मा निवासी बाराबंकी और नीरज रावत निवासी बाराबंकी के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें-संक्रमित पत्नी की देखभाल के लिए नहीं मिली छुट्टी, DSP ने दे दिया इस्तीफा

कोतवाल मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि ये आरोपी अब तक कई लोगों को महंगे दामों पर ऑक्सीजन सिलेंडर बेच चुके हैं. उन्होंने कहा कि इन आरोपियों के खिलाफ महामारी एक्ट से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details