उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

75 करोड़ से अधिक छात्रवृत्ति घोटाले की SIT करेगी जांच, तीन लोगों की बनाई गई टीम - लखनऊ छात्रवृत्ति घोटाला जांच

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में छात्रवृत्ति घोटाले में 18 नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले की विवेचना अब एसआईटी करेगी. इसके लिए तीन लोगों की टीम बनाई गई है.

लखनऊ
लखनऊ

By

Published : Apr 10, 2023, 7:21 AM IST

लखनऊ: छात्रवृति घोटाले को लेकर राजधानी के हजरतगंज में दर्ज एफआईआर की विवेचना अब एसआईटी करेगी. इसके लिए राजधानी के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर उपेंद्र अग्रवाल ने क्राइम ब्रांच के तीन निरक्षकों की एसआईटी गठित कर दी है. बीते दिनों हजरतगंज थाने में फर्जी दस्तावेज के आधार पर करीब 75 करोड़ से भी अधिक छात्रवृत्ति गटकने वाले 18 नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. ईडी की छापेमारी में सामने आया था कि संस्थानों ने अपने कर्मचारियों व काल्पनिक व्यक्तियों के नाम से बैंक एजेंट की मिलीभगत से फर्जी खाते खोले और डेबिट कार्ड अपने पास रख लिए.

दरअसल, वर्ष 2015 से राज्य व केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली 75 करोड़ से अधिक की पोस्ट मैट्रीकुलेशन छात्रवृत्ति को कई नर्सिंग और इंटर कॉलेज के मैनेजमेंट ने हड़प ली थी. ईडी ने हाल ही में इन कॉलेजों में छापेमारी कर कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए थे. इसमें सामने आया था कि छात्रवृति के लिए बैंक में खोले गए अकाउंट में जैसे मेल आईडी और मोबाइल नंबर एक ही दिए गए थे. इसके अलावा बैंक के एकाउंट कुछ नाबालिग और बुजुर्गों के नाम भी थे, जिनसे कई लोगों को पैसे ट्रांसफर किए गए थे. इसके बाद दस संस्थानों, फिनो बैंक के अधिकारी समेत 18 लोग नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. इसकी विवेचना सब इंस्पेक्टर प्रमोद पांडे कर रहे थे. उन्होंने समाज कल्याण से नामजद सभी दस संस्थानों से अब तक दी गई छात्रवृत्ति का ब्योरा तलब किया था. इसके अलावा छात्रवृति गबन करने के लिए खोले गए 3000 बैंक अकाउंट का भी ब्योरा सब इंस्पेक्टर ने बैंक से मांगा था.

किन-किन पर दर्ज हुई FIR

एसएस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मामपुर के चेयरमैन प्रवीण चौहान, एजुकेशन सोसाइटी एंड हाइजिया के वाइस प्रेसीडेंट इजहार हुसैन जाफरी, इसी ग्रुप में अली अब्बास जाफरी, सईद इशरत हुसैन जाफरी, हाइजिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी के रवि प्रकाश गुप्ता व ग्रुप से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी, लखनऊ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एजुकेशन के संचालक डॉ. ओमप्रकाश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन फर्रुखाबाद के चेयरमैन गुप्ता, डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन एंड जीविका कॉलेज ऑफ फार्मेसी हरदोई के सेक्रेटरी रामगोपाल, आरपीपी इंटर कॉलेज हरदोई के प्रबंधक पूनम वर्मा, ज्ञानवती इंटर कॉलेज हरदोई विवेक कुमार पटेल, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौसगंज कछौना हरदोई के विवेक कुमार जगदीश प्रसाद वर्मा, फिनो पेमेंट बैंक के एरिया मैनेजर सचिन दुबे, एजेंट मो. साहिल अजीज, अमित कुमार मौर्य, तनवीर अहमद और जितेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:प्रयागराज में अतीक गैंग का हिस्ट्रीशीटर उबैद गिरफ्तार, मांगी थी 2 करोड़ की रंगदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details