लखनऊ : उत्तरप्रदेश में मदरसों के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े की जांच अब स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) ने शुरू कर दी है. यूपी के आजमगढ़ और मिर्जापुर के करीब 400 मदरसों की जांच होना है. इनमें 250 मदरसे आजमगढ़ में स्थित हैं. दोनों जिलों के कुछ मदरसों में वित्तीय अनियमितताओं और गड़बड़ियों के मामले सामने आए थे. इसके बाद अब विशेष जांच दल इन दोनों जिलों में संचालित हर मदरसे का भौतिक निरीक्षण करेगी.
आजमगढ़ और मिर्जापुर के 400 मदरसों की जांच करेगी SIT - स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम
विशेष जांच दल (SIT) मिर्जापुर और आजमगढ़ के करीब 400 मदरसों की जांच करेगा. दरअसल इन मदरसों पर आरोप है कि यह सिर्फ कागजों पर चल रहे हैं. लेकिन यह मदरसे यूपी मदरसा पोर्टल पर दर्ज हैं, जिनको सरकार की ओर से सहायता भी दी जा रही है.
![आजमगढ़ और मिर्जापुर के 400 मदरसों की जांच करेगी SIT 400 मदरसों की जांच करेगी SIT.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10521037-522-10521037-1612597252335.jpg)
आरटीआई अर्जी के तहत कुछ वर्ष पहले इस बात का खुलासा हुआ था कि मिर्जापुर जिले में एक दर्जन से ज्यादा मदरसे सिर्फ कागजों पर चल रहे हैं. यह मदरसे यूपी मदरसा पोर्टल पर दर्ज हैं, जिनको सरकार की ओर से सहायता भी दी जा रही है. लेकिन जमीन पर न तो इनके भवन है न ही कोई समिति.
ऐसे में इन मदरसों के साथ अब दोनों जिलों के करीब 400 मदरसे विशेष जांच दल के रडार पर हैं, जिनकी जांच होनी है. इसके अलावा थाना स्तर पर मदरसों में पढ़ने और पढ़ाने वालों का सत्यापन भी कराया जाएगा. जानकारों की मानें तो दोनों जिलों के मदरसों जो शिक्षक शिक्षा दे रहे हैं, उनकी भी जांच की जाएगी कि क्या भर्ती की औपचारिकताएं पूरी की गई थी या नहीं.