लखनऊः 1984 में सिख दंगों को लेकर कानपुर में भड़की हिंसा के मामले में पिछले साल योगी सरकार ने जांच के लिए SIT का गठन किया था. वहीं एसआईटी ने इस मामले में ऐसे गवाह तलाशे हैं, जिसमें पुलिस क्लोजर रिपोर्ट लगा चुकी थी. एसआईटी का समय इसी साल नवंबर माह में पूरा हो गया था, जिसको अब सरकार ने 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है.
अब एसआईटी को मई 2021 तक जांच पूरी करके अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपनी होगी. बता दें 1984 में सिख दंगों में 127 लोग मारे गए थे. वही दंगों को लेकर पुलिस ने 1251 अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए थे. इनमें से 19 मामलों में स्थानीय पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट लगा दी थी, वहीं मामलों में एसआईटी ने 40 गवाह तलाश लिए हैं.
कानपुर सिख दंगों के लिए गठित एसआईटी का समय बढ़ा