उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IPS अजय पाल शर्मा पर पत्नी ने लगाए आरोप, एसआईटी ने शुरू की जांच - आईपीएस अधिकारी अजयपाल शर्मा

आईपीएस अजय पाल शर्मा.
आईपीएस अजय पाल शर्मा.

By

Published : Mar 13, 2020, 5:08 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 6:14 PM IST

16:33 March 13

आईपीएस अधिकारी डॉ.अजय पाल शर्मा के खिलाफ कथित पत्नी की ओर से लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराई गई एफआईआर की विवेचना विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शुरू कर दी है.

मामले की जानकारी देते संवाददाता.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आईपीएस अधिकारी अजयपाल शर्मा के खिलाफ एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है. बता दें कि कथित पत्ती दीप्ति शर्मा द्वारा आईपीएस पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. जिसको लेकर उनपर हजरतगंज थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई थी. 

गौतम बुद्ध नगर के पूर्व एसएसपी वैभव कृष्ण द्वारा अजय पाल शर्मा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे जिसकी जांच भी एसआईटी ने की थी. वहीं अब पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच भी एसआईटी ने शुरू कर दी है. 


बताते चलें बीते दिनों अजय पाल शर्मा को अपना पति बताने वाली दीप्ति शर्मा ने गृह विभाग से शिकायत की थी, जिसके बाद गृह विभाग के निर्देशों पर हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है, इसी एफआईआर के आधार पर एसआईटी ने मामले को हैंडओवर किया है. साथ ही एसआईटी अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

महिला ने अजय पाल शर्मा पर धारा 409, 201 व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं एफआईआर में दीप्ति शर्मा ने आईपीएस अधिकारी अजय पाल शर्मा सहित चंदन राय, उप निरीक्षक विजय यादव सहित दो अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. साथ ही दीप्ति शर्मा ने आरोप लगाया है कि साजिश के तहत अजय पाल शर्मा ने उन पर कई मुकदमे दर्ज करवाएं. साथ ही कई अन्य आरोप लगाते हुए दीप्ति ने शासन से शिकायत की थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए शासन ने अजय पाल शर्मा सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.

दीप्ति शर्मा ने खुद को बताया अजय पाल शर्मा की पत्नी
पत्नी दीप्ति ने तहरीर में अपने आपको डॉक्टर अजय पाल शर्मा की पत्नी बताया है. दीप्ति शर्मा राजेंद्र नगर साहिबाबाद, गाजियाबाद की रहने वाली हैं. इनका कहना है कि वर्ष 2016 में इनकी शादी अजय पाल शर्मा से हुई थी. वहीं अजय पाल शर्मा गाजियाबाद में एसपी सिटी के पद पर तैनात हैं. अजय पाल शर्मा के अन्य संबंधों के चलते उनके संबंध खराब हुए, जिसकी शिकायत दीप्ति ने पुलिस व महिला आयोग ने की थी. 

हालांकि आरोपों के बाद अजय पाल शर्मा के वकील ने सूचना के अधिकार के तहत संबंधित रजिस्ट्रार से शादी के संदर्भ में दस्तावेज मांगे थे जो प्राप्त नहीं हुए हैं. दीप्ति ने फर्जी मुकदमे दर्ज कराने के साथ-साथ अजय पाल शर्मा पर यह भी आरोप लगाया है कि अजय पाल शर्मा के कहने पर 8 दिसंबर 2019 को कुछ लोग उनके घर पर आए जिसमें अजय पाल शर्मा के दोस्त बृजेश राणा व मथुरा सहित कई अन्य लोग शामिल थे. इन लोगों ने घर में घुसकर लैपटॉप, डीवीआर, टैब व अन्य सामान उठा ले गए. दीप्ति का कहना है कि इस घटना के बाद उन्होंने तात्कालिक आईजी रेंज से शिकायत भी की थी. 


भ्रष्टाचार की शिकायत पर शासन सख्त
दीप्ति शर्मा की शिकायत पर जहां डॉक्टर अजय पाल शर्मा पर कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की गई है, तो वहीं दूसरी ओर नोएडा के पूर्व एसएसपी वैभव कृष्ण द्वारा 5 आईपीएस अधिकारियों पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच पूरी हो गई है.

आरोपों की जांच कर रही है एसआईटी
अजय पाल शर्मा पर लगाए गए आरोपों को जांच में सही पाया गया है. जिसके बाद शासन ने विजिलेंस को अजय पाल शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए हैं. वहीं इस मामले में आरोपी आइपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार और मुख्य सचिव के पूर्व निदेशक मीडिया दिवाकर खरे के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश जारी किए हैं.

Last Updated : Mar 13, 2020, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details