लखनऊ: नोएडा में अफसरों की लापरवाही और मिलीभगत से सुपर टेक कंपनी के दो अवैध टावर बनाए जाने के मामले में जल्द ही बड़ी कार्रवाई हो सकती है. पिछले महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में 40 मंजिले दो अवैध टावर और अफसरों की मिलीभगत के मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम एसआईटी गठित की थी और जल्द से जल्द रिपोर्ट तलब की थी. अब वरिष्ठ अफसरों की बनाई गई एसआईटी टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंप दी है, जिसमें नोएडा प्राधिकरण के कई अफसरों, इंजीनियरों व कर्मचारियों की मिलीभगत और संलिप्तता की बात कहते हुए उन पर कार्रवाई की संस्तुति की गई है.
एसआईटी टीम में शामिल एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने विस्तृत जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय भेजे जाने की पुष्टि की है. सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने जल्द ही रिपोर्ट पेश की जाएगी और उसके बाद कभी भी जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.
मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के अफसरों की संलिप्तता की बात सामने आई है. वहीं एसआईटी में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंप दी गई है और सुपरटेक के 40 मंजिले दो अवैध टावर निर्माण किए जाने में नोएडा प्राधिकरण के कई अधिकारियों और इंजीनियर व कर्मचारियों की संलिप्तता प्रकाश में आई है, जिसकी विस्तृत रिपोर्ट में सारी जानकारी दी गई है.
इसे भी पढ़ें - CM योगी ने की निजी स्कूलों में बेटियों की फीस माफ करने की अपील, जानिए और क्या कहा
सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जांच रिपोर्ट के आधार पर कई बड़े अफसरों पर भी कार्रवाई कर सकते हैं. करीब 1 महीने की विस्तृत जांच पड़ताल के बाद 4 सदस्यीय एसआईटी टीम ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंपी है, जिसमें अफसरों की सुपर टेक कंपनी के साथ मिलीभगत और संलिप्तता होने के चलते अवैध टावर निर्माण की बात कही गई है और लोगों का पैसा फंसाने की बात भी इसमें शामिल है.