उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बैंक से पैसे निकलने और फर्जी मार्कशीट प्रकरण के कनेक्शन की संभावनाएं, रिटायर्ड कर्मचारियों से होगी पूछताछ

उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय के बैंक से निकाले गए पैसे और फर्जी मार्कशीट प्रकरण मामले को लेकर एसआईटी एक बार फिर सक्रिय हो गई है. दोनों मामलों को एक साथ जोड़कर जांच की जा रही है

लखनऊ विश्वविद्यालय के मामलों में सक्रिय हुई एसआईटी

By

Published : Oct 10, 2019, 4:25 AM IST

लखनऊ: पिछले दिनों लखनऊ विश्वविद्यालय के बैंक खाते से एक करोड़ से ज्यादा रुपए फर्जी तरीके से निकाल लिए गए थे. वहीं, इससे पहले विश्वविद्यालय का फर्जी मार्कशीट प्रकरण सामने आया था. जिसे देखते हुए एसआईटी एक बार फिर सक्रिय हो गई है और दोनों मामलों को एक साथ जोड़कर जांच की जा रही है.

लखनऊ विश्वविद्यालय के मामलों में सक्रिय हुई एसआईटी.
लखनऊ विश्वविद्यालय का विवादों से पुराना नाता रहा है. जहां अब खाते से 1,10,00,000 रुपए निकाल लिए गए और विश्वविद्यालय प्रशासन को भनक तक नहीं लगी. वहीं, दूसरी ओर विश्वविद्यालय में फर्जी मार्कशीट का गोरखधंधा लंबे समय से चलता आ रहा है. फर्जी मार्कशीट का धंधा उस समय उजागर हुआ था. जब जानकीपुरम निवासी एक युवक ने विश्वविद्यालय की मार्कशीट बनाने के नाम पर उसे ठगे जाने की एफआईआर दर्ज कराई थी.

यह भी पढ़ें: बलिया: देखते ही देखते टूट कर बह गया पुल का बड़ा हिस्सा
इसके बाद कई अन्य फर्जी मार्कशीट के मामले उभर कर सामने आये. जिसमें आईटी कॉलेज की एक छात्रा की मार्कशीट सामने आई थी. मार्कशीट के अंकों और लखनऊ विश्वविद्यालय में रजिस्टर्ड अंकों में अंतर पाया गया था. जिसने स्पष्ट कर दिया कि विश्वविद्यालय में बड़े पैमाने पर फर्जी मार्कशीट का गोरखधंधा किया जाता है. मामले की गंभीरता को समझते हुए लखनऊ पुलिस ने एसआईटी का गठन किया. और मामले की जांच करते हुए परीक्षा विभाग से जुड़े आधा दर्जन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें: सहारनपुर: दो समुदाय के लोगों में मामूली बात को लेकर विवाद, जमकर हुआ पथराव

लखनऊ विश्वविद्यालय में फर्जी तरीके से निकाले गए पैसे और फर्जी मार्कशीट प्रकरण को लेकर जांच चल रही है. जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं.
अमित कुमार सिंह, एसआईटी प्रमुख

ABOUT THE AUTHOR

...view details